Fri. Nov 22nd, 2024
फ्यूचर इंस्टीट्यूट, बरेलीफ्यूचर इंस्टीट्यूट, बरेली

UP Cabinet Meeting: बरेली में फ्यूचर विश्वविद्यालय के संचालन के लिए उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम वर्ष 2019 में संशोधन किए जाने के साथ उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (चतुर्थ संशोधन) अध्यादेश वर्ष 2024 को प्रख्यापित कराया जाएगा और संचालन प्राधिकार पत्र जारी किया जाएगा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट (UP Cabinet Meeting) की मंगलवार को हुई बैठक में उच्च शिक्षा को लेकर जो बड़े फैसले लिये गए उनमें दो निजी विश्वविद्यालयों के संचालन को मंजूरी भी शामिल है। जिन दो निजी विश्वविद्यालयों को संचालन प्राधिकार पत्र जारी करने की अनुमति दी गई है, उनमें बरेली का फ्यूचर विश्वविद्यालय (Future University) और गाजियाबाद की एचआरआइटी यूनिवर्सिटी (HRIT University) शामिल है।

बरेली में फ्यूचर विश्वविद्यालय के संचालन के लिए उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम वर्ष 2019 में संशोधन किए जाने के साथ उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (चतुर्थ संशोधन) अध्यादेश वर्ष 2024 को प्रख्यापित कराया जाएगा और संचालन प्राधिकार पत्र जारी किया जाएगा। गाजियाबाद में एचआरआइटी विश्वविद्यालय के लिए उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (छठवां संशोधन) अध्यादेश वर्ष 2024 को प्रख्यापित कराया जाएगा और इसे भी प्राधिकार पत्र जारी किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में अभी तक 31 निजी विश्वविद्यालय खुल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *