Fri. Apr 4th, 2025
शाहजहांपुर में नदी में डूबे बच्चों के शोकसंतप्त परिवारीजन।शाहजहांपुर में नदी में डूबे बच्चों के शोकसंतप्त परिवारीजन।

सीओ सदर अमित कुमार चौरसिया ने बताया कि थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव परसनिया के पास गर्रा नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को निकाला।

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेस के शाहजहांपुर जिले में गर्मी की वजह से गर्रा नदी में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों में दो सगे और एक चचेरा भाई था। यह दृदयविदारक घटना परसनियां गांव में शनिवार को अपराह्न करीब 12 बजे हुई।

सेहरामऊ दक्षिणी के ग्राम ताहरपुर निवासी राकेश का बेटा शिवम (10) अपने सगे भाई हरेंद्र (8) और चचेरे भाई शीशपाल (12) के साथ पास के ही परसनिया गांव में गर्रा नदी में नहाने गया था। दोपहर लगभग 12 बजे तीनों बच्चे नहाते समय गहरे में चले गए। इस बीच शिवम का पैर फिसला तो उसे बचाने के प्रयास में दोनों भाई भी डूबने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे किसान मदद के लिए पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

गर्रा नदी में तीन बच्चे डूबने की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकला। सीओ सदर अमित कुमार चौरसिया ने बताया कि थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव परसनिया के पास गर्रा नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को निकाला।

एक ही परिवार के तीन मासूमों की मौत से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

8 thought on “Three brothers drowned – नदी में नहा रहे थे तीन भाई, एक डूबने लगा तो बाकी दोनों ने किया बचाने का प्रयास, सभी की मौत”
  1. Najlepsze kasyna w Polsce w jednym miejscu – wszystko jasno opisane | Legalne kasyna i bukmacherzy z licencją, polecam sprawdzić | Strona rzetelna, bezpieczna i przyjazna graczom | Wszystko opisane prostym językiem, bez zbędnego żargonu | Znalazłem idealne kasyno z promocją cashback | Świetne kasyna z darmową rejestracją i bonusem | Szeroka oferta bukmacherów z cashbackiem i promocjami | Kasyna i bukmacherzy dopasowani do polskich graczy | Ranking kasyn 2024 – aktualne dane legalne kasyno online polska.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *