सीओ सदर अमित कुमार चौरसिया ने बताया कि थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव परसनिया के पास गर्रा नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को निकाला।
शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेस के शाहजहांपुर जिले में गर्मी की वजह से गर्रा नदी में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों में दो सगे और एक चचेरा भाई था। यह दृदयविदारक घटना परसनियां गांव में शनिवार को अपराह्न करीब 12 बजे हुई।
सेहरामऊ दक्षिणी के ग्राम ताहरपुर निवासी राकेश का बेटा शिवम (10) अपने सगे भाई हरेंद्र (8) और चचेरे भाई शीशपाल (12) के साथ पास के ही परसनिया गांव में गर्रा नदी में नहाने गया था। दोपहर लगभग 12 बजे तीनों बच्चे नहाते समय गहरे में चले गए। इस बीच शिवम का पैर फिसला तो उसे बचाने के प्रयास में दोनों भाई भी डूबने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे किसान मदद के लिए पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
गर्रा नदी में तीन बच्चे डूबने की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकला। सीओ सदर अमित कुमार चौरसिया ने बताया कि थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव परसनिया के पास गर्रा नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को निकाला।
एक ही परिवार के तीन मासूमों की मौत से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।