Fri. Nov 22nd, 2024
pappu yadavpappu yadav

अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का आदमी बताने वाले शख्स ने कहा है कि पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि अपनी औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करने पर ध्यान दो। ज्यादा इधर-उधर तीन-पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो।

पटना। (Threat to kill MP Pappu Yadav) बिहार में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें धमकी देने वाला कह रहा है “रेस्ट इन पीस” कर देंगे। धमकी देने वाले शख्स ने पप्पू यादव को यह भी कहा है कि कुछ समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि बीते दिनों सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान दिया था। धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग भी की है।

अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का आदमी बताने वाले शख्स ने कहा है कि पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि अपनी औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करने पर ध्यान दो। ज्यादा इधर-उधर तीन-पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो।

monal website banner

गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर मीडिया के सामने बयान दिया था। वह सलमान खान से मिलने मुंबई भी गए थे। हालांकि, उनकी मुलाकात सलमान खान से नहीं हो पाई थी लेकिन उनकी ओर से सोशल मीडिया पर साझा की गई एक पोस्ट में कहा गया था कि उनकी सलमान खान से फोन पर लंबी बातचीत हुई है। मुंबई यात्रा के दौरान पप्पू यादव बाबा सिद्दीकी के घर भी गए थे और बाबा सिद्दीकी की हत्या पर शोक प्रकट किया था।

वायरल ऑडियो क्लिप में क्या है?

पप्पू यादव द्वारा लॉरेंस बिश्नोई के बारे में दिए गए बयान के बाद बिश्नोई गैंग के एक सदस्य की ओर से पप्पू को फोन किया गया और फिर रिकॉर्डिंग भेजी गई। रिकॉर्डिंग में सुना जा सकता है कि धमकी देने वाला शख्स पहले तो पप्पू यादव को अच्छा व्यक्ति और बड़ा भाई बता रहा है, इसके बाद उन्हें देख लेने की धमकी दे रहा है। धमकी देने वाले ने उनकी रेकी भी की है और धमकाने के क्रम में उनके अलग-अलग पतों की जानकारी देते हुए कहा है कि अब पूर्णिया में वह कैसे निकलते हैं, देख लिया जाएगा।

मैं धमकी से आहत हूं :पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि लॉरेंस बशळ्नोई का नाम लेकर मुझे धमकी दी गई है। इसको लेकर बिहार के डीजीपी और आईजी से शिकायत की गई है। गृह मंत्री अमित शाह से भी अपनी बात मैंने साझा की है। लगातार मिल रही धमकी से मैं आहत हूं। मेरे साथ किसी भी तरह की अनहोनी घटना हो सकती है। सरकार को मेरी सुरक्षा को लेकर गंभीर होने की दरकार है। मेरे सुरक्षा घेरे को बढ़ाकर जेड श्रेणी का कर दिया जाए। ऐसा नहीं किया गया तो कभी भी मेरी हत्या हो सकती है। इसके जिम्मेदार केंद्र और राज्य सरकार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *