अनिल ने धमकी दी कि वह 26 जनवरी को लखनऊ पहुंचकर योगी आदित्यनाथ को गोली मार देगा। शासन ने तत्काल संज्ञान लेकर लखनऊ से ATS को भेजा।
बरेली। डायल 112 पर कॉल कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने धमकी दी कि वह 26 जनवरी को लखनऊ पहुंचकर योगी आदित्यनाथ को गोली मार देगा। शासन ने तत्काल संज्ञान लेकर लखनऊ से आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) को भेजा। बुधवार सुबह आरोपित अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति को भी पकड़ा है।
बैरियर नंबर दो के चौकी प्रभारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम 7 बजे अनिल कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका दोस्त पुष्पेंद्र मोटरसाइकिल वापस नहीं कर रहा। जानकारी के लिए फोन किया तो कहने लगा कि वह लखनऊ में चारबाग स्टेशन पर पहुंच गया है और पुलिसकर्मी को गालियां देकर फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। इसके बाद उसने इज्जतनगर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस इसे नशे में दी गई धमकी मानकर चुप रही पर फिर रात 11 बजे अनिल ने डायल 112 पर कॉल की। कहा, 26 जनवरी को मुख्यमंत्री को जान से मार दूंगा। सभी कॉल उसने एक ही मोबाइल नंबर से की थीं। इस पर इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। धमकी की सूचना पर एटीएस रात में ही बरेली पहुंच गया।
एटीएस और पुलिस ने आरोपित अनिल को तलाशना शुरू किया। उसका मोबाइल फोन ट्रेस करने पर आखिरी लोकेशन अहलादपुर मिल रही थी। पुलिस की दो टीमें अहलादपुर पहुंची लेकिन वहां से कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने अनिल के नंबर की आईडी निकलवाई तो पता चला कि वह नवाबगंज की है। दो टीमें नवाबगंज के लिए रवाना हुईं। उसके घर पहुंचकर पूछताछ की तो पता चला कि वह घर पर नहीं रहता है। परिवार को लोगों ने कहा कि उन्हें यह भी नहीं पता कि अनिल है कहां पर। इसके बाद एटएस और पुलिस की टीमें उसके मोबाइल फोन के खुलने का इंतजार करने लगीं। बुधवार सुबह जब अनिल ने अपना मोबाइल फोन ऑन किया तो करीब साढ़े 8 बजे उसे गिरफ्तार किया। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति को भी पकड़ा है।
पुलिस ने एफआईआर में लिखा है कि आरोपित के धमकी देने के बाद लोगों में रोष उत्पन्न हो गया। प्रादेशिक समूह में सौहार्द बिगड़ने लगा। किसी तरह से पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाई। इसके बाद आरोपित की तलाश और तेज कर दी गई।