Sat. Apr 19th, 2025
allahabad high court

आशुतोष पांडेय को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन ने +92 302 9854231 और 9956000006 नंबरों से 19 नवंबर को  इलाहाबाद हाई कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी है।

monal website banner

मथुरा। (Krishna Janmabhoomi Case) पाकिस्तान के एक आतंकवादी संगठन ने इलाहाबाद हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह केस के मुख्य वादी आशुतोष पांडेय को इस संबंध में कॉल करने के साथ ही दो अलग-अलग मोबाइल फोन नंबरों से उनके वाट्सएप पर धमकी भरी 22 रिकॉर्डिंग भी भेजी गई हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा कर मामले की जांच की मांग की है।

श्रीकृष्ण जन्म भूमि मथुरा के मुख्य वादी और श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडे कांधला के रहने वाले हैं उन्होंने बताया कि बुधवार की रात करीब 9:30 बजे उनको पाकिस्तान के नंबर से कॉल की गई। कॉल करने वाले ने उन्हें मंदिर और शाही मस्जिद ईदगाह के चल रहे विवाद में पीछे हटने की भी धमकी दी।

आशुतोष पांडेय को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन से +92 302 9854231 और 9956000006 नंबरों से 19 नवंबर को  इलाहाबाद हाई कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है। साथ ही पांडेय का दावा है कि उनको इन नंबरों से गालियां भी दी गई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *