आशुतोष पांडेय को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन ने +92 302 9854231 और 9956000006 नंबरों से 19 नवंबर को इलाहाबाद हाई कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी है।
मथुरा। (Krishna Janmabhoomi Case) पाकिस्तान के एक आतंकवादी संगठन ने इलाहाबाद हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह केस के मुख्य वादी आशुतोष पांडेय को इस संबंध में कॉल करने के साथ ही दो अलग-अलग मोबाइल फोन नंबरों से उनके वाट्सएप पर धमकी भरी 22 रिकॉर्डिंग भी भेजी गई हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा कर मामले की जांच की मांग की है।
श्रीकृष्ण जन्म भूमि मथुरा के मुख्य वादी और श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडे कांधला के रहने वाले हैं उन्होंने बताया कि बुधवार की रात करीब 9:30 बजे उनको पाकिस्तान के नंबर से कॉल की गई। कॉल करने वाले ने उन्हें मंदिर और शाही मस्जिद ईदगाह के चल रहे विवाद में पीछे हटने की भी धमकी दी।
आशुतोष पांडेय को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन से +92 302 9854231 और 9956000006 नंबरों से 19 नवंबर को इलाहाबाद हाई कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है। साथ ही पांडेय का दावा है कि उनको इन नंबरों से गालियां भी दी गई हैं।