इससे पहले सोमवार को मुंबई से जाने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जो फर्जी निकली।
नई दिल्ली। (Bomb Threat to Fights) सोमवार को शुरू हुआ विमानों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। कुल चार विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी सोशल मीडिया साइट एक्स के जरिए दी गई। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विभिन्न हवाई अड्डों पर जांच शुरू। हालांकि यह धमकी फर्जी निकली।
एक्स हैंडल में दावा किया गया था कि इन विमानों में बम रखे गए हैं। उसने एयरलाइन और पुलिस हैंडल को टैग किया था। जिन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, उनमें जयपुर से बंगलुरु होते हुए अयोध्या जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान (IX765), दरभंगा से मुंबई जाने वाला स्पाइसजेट विमान (SG116), सिलीगुड़ी से बंगलुरु जाने वाला अकासा एयर विमान (QP 1373) और दिल्ली से शिकागो जाने वाला एयर इंडिया (AI 127) का विमान शामिल है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अयोध्या जाने वाले विमान को बम से उड़ाने की धमकी पर कहा कि कुछ अन्य एयरलाइंस के विमानों के साथ एक असत्यापित सोशल मीडिया हैंडल से धमकी मिली। इसके बाद बम निरोधक कमेटी के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल तुरंत सक्रिय कर दिए गए। फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से उतारा गया। इसके बाद विमान को सभी अनिवार्य सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए परिचालन के लिए छोड़ दिया जाएगा।
एयर इंडिया ने कहा कि 15 अक्टूबर को दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान भरने वाली AI127 को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। विमान को एहतियात के तौर पर कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे पर उतारा गया। जांच के बाद फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बम की सूचना फर्जी निकली।
सोमवार को भी मिली थी धमकी
इससे पहले सोमवार को मुंबई से जाने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जो फर्जी निकली। अब दूसरे दिन यानी मंगलवार को सोशल साइट एक्स के जरिए चार विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इससे सैकड़ों यात्रियों और एयरलाइन क्रू को परेशानी हुई।