Thu. Feb 6th, 2025
yogi adityanath taking bath in mahakumbh.

MONAL

News Havel, लखनऊ। (X users counted the exploits of SP government) दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ (Mahakumbh 2025) प्रयागराज में चल रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ बुधवार को संगम में डुबकी लगाई। इससे पहले उन्होंने महाकुंभ नगर में ही अपनी कैबिनेट की बैठक की। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने योगी आदित्यनाथ कैबिनेट (Yogi Adityanah Cabinet) के संगम में डुबकी लगाने का वीडियो X पर पोस्ट किया और पूरी कैबिनेट की तुलना“छपरी लौंडों” से कर डाली। इसका जवाब उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तो दिया ही, X यूजर्स भी सपा पर टूट पड़े और उसकी सरकार के “कारनामे” गिनाने लगे।

दरअसल, संगम में स्नान के दौरान किसी मंत्री ने योगी आदित्यनाथ पर गंगा का जल उछाल दिया जिसके जवाब में योगी ने भी जल मंत्रियों पर फेंका। इसके बाद योगी और सभी मंत्री जलक्रीड़ा करने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सपा ने इसी जलक्रीड़ा का वीडियो X पर शेयर किया और कहा कि जैसे बारिश के मौसम में गली-मुहल्ले के “छपरी लौंडे” बिहैव करते हैं, बिल्कुल वैसे ही पूरी कैबिनेट आज “छपरी लौंडों” की भांति बिहैव कर रही।

X यूजर्स ने सपा नेतृत्व को जमकर लताड़ लगाई

सपा की इस अमर्यादित पोस्ट के बाद X पर कमेंट की बाढ़ जैसी आ गई और यूजर्स ने सपा नेतृत्व को जमकर लताड़ लगाई।

सुमित ने सपा की पेस्ट पर कमेंट किया,“सैफई में नचनिया डांस करा कर सरकारी पैसे को लुटाकर, गुंडों-अपराधियों से जनता को लूटने वाले सिर्फ उत्तर प्रदेश मे मात्र विपक्ष की भूमिका वाले पार्टी के मीडिया सेल की एक छोटी सी लम्पट वाली भाषा…।”X यूजर संजय सिंह ने लिखा,“गंगा नहाने का आनंद सिर्फ सनातन धर्म में आस्था रखने वाले ही समझ सकते हैं। यदमुल्लों को क्या पता गंगा स्नान का आनंद।”

शंभू पीडी शॉ ने X पर लिखा,“सुन जिहादी का नाजायज़ औलाद, सपा एक पार्टी नहीं एक जिहादी मानसिकता का नाजायज़ पैदाइश वाला नासबर है भारत देश के लिए।”प्रकाश सिंह ने लिखा है, “गंगाजी सभी हिन्दुओं की मां और मां के आंचल में सभी बच्चे बन जाते हैं, अब जो जीवनभर इफ्तारी का जूठन खाया हो, उसको मां के आंचल की ये अटखेलियां समझ नहीं आएंगी।”

शिवम राजपूत का कमेंट है, “सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर सैफई महोत्सव में अश्लील नृत्य देखने वाले विचित्र प्रकार के प्राणी को  भक्ति की बारिश रास नहीं आ रही।”

राजीव कुमार नाम के यूजर ने लिखा,“यहां तो सपा मीडिया सेल की भाषा ही सड़क छाप“छपरी लौंडों”जैसी है। बाप हत्यारा, बेटा टोंटी चोर। खुद को बताता है यदुवंशी मोर! बाप ने पूछ क्या पकड़ाई, बेटा सिर चढ़ बैठा। बाप को कैद कर बेटा सिरमौर बना! प्रभु कृष्ण के अपमान पर भी चुप रहता। रोजा रखता नहीं पर इफ्तार पार्टी करना नहीं भूलता है।”

अशोक तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, “अश्लीलता के पुजारी थे मुलायम। उनके कुनबे ने उस परंपरा को बनाए रखा है।”

केशव प्रसाद का अखिलेश पर पलटवार

उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बुधवार की बैठक और गंगास्नान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। इस पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को कौन मना कर रहा है डुबकी लगाने से…। हम तो चाहते हैं कि वह अपने लोगों को लेकर जाएं और गंगा में डुबकी लगाए। उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ 2025 बहुत ही भव्य, दिव्य तरीके से सफलता की ओर बढ़ रहा है. पता नहीं अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया है। उनसे कुंभ की व्यवस्था देखी नहीं जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *