Wed. Feb 5th, 2025
sugandha-sunanda shaktipeeth, bangladesh

MONAL

News Havel, नई दिल्ली। दिल्ली के 400 स्कूलों को बम की फर्जी धमकी देने वाला किशोर 12वीं का छात्र है। उसका परिवार एक ऐसे एनजीओ (NGO) के संपर्क में था जो संसद भवन पर हमले में शामिल आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी का विरोध कर रहा था।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उसकी टीमों ने 8 जनवरी 2025 को आए ई-मेल के बाद इस नाबालिग को ट्रैक किया। ई-मेल भेजने वाला नाबालिग है इसलिए फोरेंसिक जांच के लिए उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन पुलिस ने कब्जे में ले लिये हैं। 12वीं के छात्र से जब इस मामले में पूछताछ गई तो उसने बताया कि वह परीक्षा नहीं देना चाहता था इसलिए फर्जी मेल भेजे। इस छात्र ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के जरिए अपना आईपी एड्रेस बदल कर विभिन्न स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजने की साजिश रची।

दिल्ली में 2024 में मई से लेकर दिसंबर तक 50 स्थानों पर बम की धमकियां भेजी गईं। इनमें 23 स्कूल हैं। इसके अलावा  अस्पताल, एयरपोर्ट और एयरलाइन कंपनियां भी शामिल हैं। इस महीने यानी जनवरी 2025 में ही 4 बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है।

एक राजनीतिक दल का नाम सामने आया : पुलिस

विशेष पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने पुलिस हेडक्वाटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नाबालिग के भेजे गए 400 धमकी भरे ईमेल ट्रैक किए। उसके पिता के बैकग्राउंड की भी जांच की। वे एक एनजीओ (NGO) के साथ काम कर रहे हैं। जांच में पता चला कि यह एनजीओ अफजल गुरु की फांसी के विरोध से जुड़ा था और एक राजनीतिक दल की भी मदद कर रहा है।

हालांकि विशेष पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने राजनीतिक दल का नाम नहीं बताया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अब इस एंगल पर जांच कर रही है कि इस बच्चे से कहीं कोई और तो नहीं जो मेल करवा रहा है।

आप का एनजीओ से गहरा संबंध : भाजपा

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि सभी को पता है कि आम आदमी पार्टी (AAP) का ऐसे एनजीओ (NGO से गहरा संबंध है  जिसने अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया था। फरवरी 2015 में अफजल गुरु की बरसी पर “टुकड़े-टुकड़े” के नारे लगाए गए थे और ईम आजदमी पारिटी की सरकार ने महीनों तक उस फाइल को बंद रखा। आप को सामने आकर इन सवालों का जवाब देना चाहिए।

एनजीओ बच्चों के मन में जहर घोल रहे : सुधांशु त्रिवेदी

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के माता-पिता ने अफजल गुरु की दया याचिका का समर्थन किया था। इन दोनों के बीच एक सीधा संबंध दिखाई देता है। क्या आप (आम आदमी पार्टी) इसमें शामिल है? इस एनजीओ (NGO) के लोग कौन हैं और क्या उनका आम आदमी पार्टी से संबंध है? उन्होंने कहा, मैं अरविंद केजरीवाल से अपील करता हूं कि वे सामने आएं और आप को यह स्पष्ट करना चाहिए कि इन लोगों के साथ उनका क्या संबंध है। अगर नाबालिग यह सब कर रहे हैं,तो ऐसे एनजीओ (NGO) देश के बच्चों के दिमाग में किस तरह का जहर घोल रहे हैं? हम आप से स्पष्ट जवाब चाहते हैं। अगर उन्होंने साफ जवाब नहीं दिया तो संदेह और गहरा हो जाएगा।

“घुसपैठियों को दिल्ली में अवैध रूप से बसाया”

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने कहा कि दिल्ली सरकार की जांच में दिल्ली में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को अवैध रूप से बसाने में आप के दो विधायकों के खिलाफ सबूत मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी एजेंट के पास से जो दस्तावेज मिले हैं और जो उसने दिल्ली पुलिस को जो बताया, उससे आम आदमी पार्टी को दो विधायकों महेंद्र गोयल और जय भगवान उपकार की मिलीभगत सामने आ चुकी है। आम आदमी पार्टी घुसपैठियों को बसाकर दिल्ली वासियों की सुरक्षा खतरे में डाल रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *