बलूचिस्तान की आजादी के लिए उग्रवादी आंदोलन चलाने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की मजीद ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
इस्लामाबाद। (Quetta railway station blast) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन में शनिवार को सुबह 9 बजे सैनिकों से भरी ट्रेन में हुए आत्मघाती बम विस्फोट (suicide bombing) में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। विस्फोट के समय यह ट्रेन पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। स्टेशन पर भीड़भाड़ के चलते बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने का अनुमान जताया गया है।
पुलिस और बचावकर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं। क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है और अतिरिक्त डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों को बुलाया गया है। अधिकारियों ने जियो न्यूज को बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर होने के कारण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
बीएलए ने ली हमले की जिम्मेदारी
बलूचिस्तान की आजादी के लिए उग्रवादी आंदोलन चलाने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की मजीद ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उग्रवादी समूह ने कहा कि उसने क्वेटा में रेलवे स्टेशन पर सैन् कर्मियों को निशाना बनाकर आत्मघाती बम विस्फोट किया था। खुरासान डायरी ने क्वेटा के अधिकारी के हवाले से बताया कि विस्फोट तब हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने जाफर एक्सप्रेस के वेटिंग एरिया में खुद को उड़ा लिया जहां सुरक्षाकर्मी बैठे थे। विस्फोट में कई नागरिक भी मारे गए हैं।