School timing change: शीतलहर (cold wave) को देखते हुए मकर संक्रान्ति पर्व तक समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों की कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है।
News Haveli, लखनऊ। (UP school timing change) उत्तर भारत इन दिनों शीतलहर (cold wave) की चपेट में है। उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि ने ठंड को नश्तर लगा दिये हैं तो रही-सही कसर उत्तर से आने वाली सर्द हवा ने पूरी कर दी है। मैदानी इलाके थक-थर कांप रहे हैं। इसे देखते हुए प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। माध्यमिक विद्यालय (Secondary school) अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे। सभी विद्यालयों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा गया है।
शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव द्वारा मंगलवार को जारी पत्र में कहा गया कि प्रदेश में अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए मकर संक्रान्ति पर्व तक समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों की कक्षाओं के समय में बदलाव किया जा रहा है।
यह आदेश सरकारी के साथ ही सभी बोर्ड के विद्यालयों पर लागू होगा।