अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा, “राहुल गांधी तय रास्ते से नहीं गये। वे एनडीए के सांसदों के बीच जाना चाहते थे। उन्होंने सांसदों को धक्का दिया।”
नई दिल्ली। (Case registered against Rahul Gandhi for “attempt to murder”) संसद भवन परिसर में गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की में भाजपा के दो सांसदों प्रताप सिंह सारंगी और मुकेश राजपूत के घायल होने के मामला गर्माता जा रहा है। भाजपा ने राहुल गांधी पर संसद मार्ग थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्जा कराया है। इससे पहले भाजपा के 3 सांसद अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी शिकायती आवेदन लेकर थाने पहुंचे।
अनुराग ठाकुर ने बाद में कहा, “हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है जहां एनडीए सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है। धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना है…।”
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा, “राहुल गांधी तय रास्ते से नहीं गये। वे एनडीए के सांसदों के बीच जाना चाहते थे। उन्होंने सांसदों को धक्का दिया, इससे हमारे एक सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट लगी। एक अन्य सांसद मुकेश राजपूत के भी चोट लगी। राहुल गांधी ने घायल सांसदों का हाल तक नहीं जानना चाहा और अपनी अकड़ में वहां से चले गए। उन्होंने एक महिला सांसद के साथ भी दुर्वयव्हार किया। हमने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।”
कांग्रेस द्वारा भी शिकायत दर्ज कराए जाने पर अनुराग ठाकुर ने कहा, “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।” ये वही राहुल गांधी हैं जो अपनी ही सरकार में अपनी ही सरकार के ऑर्डिनेंस को फाड़ देते हैं। ये वही कांग्रेस है जिसने बाबा साहब आंबेडकर का बार-बार अपमान किया।
This blog stands out among others in this niche. Thank you for breaking down complex concepts so clearly. This blogpost answered a lot of questions I had. The content in this blog is truly eye-opening. Such a helpful article, thanks for posting! Such a helpful article, thanks for posting! I appreciate the detailed information shared here. This article is a treasure trove of information! Your writing style makes this topic very engaging.