Fri. Nov 22nd, 2024
S JaishankarS Jaishankar

पाकिस्तान शिखर सम्मेलन के दौरान भी धूर्तता से बाज नहीं आया। जयशंकर की खरी-खरी और फजीहत के डर से उसने उनके भाषण को लाइव ही नहीं किया।

इस्लामाबाद। भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध फिर बहाल करने की दुहाई दे रहा पाकिस्तान शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान भी धूर्तता से बाज नहीं आया। भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर की खरी-खरी और फजीहत के डर से उसने उनके भाषण को लाइव ही नहीं किया। हालांकि जयशंकर ने अपने भाषण के दौरान पाकिस्तान और चीन दोनों को लपेट लिया। पाकिस्तान और चीन का नाम लिये बिना कहा कि सभी देशों को एक-दूसरे की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को मान्यता देने की जरूरत है। साथ ही पाकिस्तान को एक और कड़ा संदेश देते हुए कहा कि आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते।

शिखर सम्मेलन में जयशंकर ने कहा, “सहयोग आपसी सम्मान और संप्रभु समानता पर आधारित होना चाहिए। इसे क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को मान्यता देनी चाहिए। इसे वास्तविक साझेदारी पर बनाया जाना चाहिए। इसमें एकतरफा एजेंडा नहीं होना चाहिए।” जयशंकर जब भाषण दे रहे थे तब पाकिस्तान के सरकारी टेलीविजन ने समिट का लाइव बंद कर दिया। भारतीय विदेश मंत्री ने यह भी कहा, “क्षेत्र में आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद जैसे तीन शैतानों से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।”

monal website banner

जयशंकर कई मंचों पर चीन और पाकिस्तान को उनकी हैसियत बता चुके हैं। उनके बयानों को अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी खूब तवज्जो मिलती है। ऐसे में हर मंच पर पाकिस्तान यह डरा रहता है कि कहीं जयशंकर उस पर अपने बयानों के बाण न छोड़ दें क्योंकि इससे उसकी वैश्विक बिरादरी में बहुत किरकिरी ही होगी। हाल ही में एक किताब की लॉन्चिंग के अवसर पर जयशंकर ने पाकिस्तान के बारे में सख्त लहजे में कहा कि पाकिस्तान के साथ बिना बाधा के किसी भी बातचीत का दौर खत्म हो चुका है। हर एक्शन के नतीजे होते हैं।

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने SCO बैठक की शुरुआत करते हुए कहा कि पाकिस्तान शांति, सुरक्षा और सामाजिक आर्थिक तरक्की चाहता है।

इससे पहले शहबाज शरीफ ने मंगलवार रात को SCO नेताओं के लिए डिनर रखा था। यहीं  शहबाज और जयशंकर की मुलाकात हुई थी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने हैंड शेक किया। पिछले साल गोवा में SCO की एक बैठक में जयशंकर ने पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को नमस्ते किया था और हाथ मिलाने से परहेज किया था।

डिनर के बाद SCO नेताओं के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। इसमें एक पाकिस्तानी कलाकार ने भरतनाट्यम किया। इस दौरान पाकिस्तानी शहबाज शरीफ चीन और कजाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के साथ बैठे नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *