Sat. Apr 19th, 2025
sant premanand

MONAL

News Haveli, वृंदावान। संत प्रेमानंद महाराज (Sant Premanand Maharaj) की प्रसिद्ध रात्रि यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं, यात्रा में बढ़ती भीड़ और कुछ लोगों के विरोध को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पिछले दिनों भी स्वास्थ्य कारणों से उनकी यात्रा को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा था।

संत प्रेमानंद (Sant Premanand Maharaj) के आश्रम श्रीराधा केलिकुंज से जारी सूचना के अनुसार, संत प्रेमानंद प्रतिदिन रात 2 बजे श्रीकृष्ण शरणम् स्थित आवास से रमणरेती स्थित श्री हित राधा केलिकुंज आश्रम (Sri Hit Radha Kelly Kunj Ashram) पदयात्रा करते हुए निकलते थे। इस दौरान हजारों श्रद्धालु उनके दर्शन को रास्ते में खड़े होकर इंतजार और भजन-संकीर्तन करते थे। गौरतलब रात के समय पदयात्रा के शोरगुल का रास्ते में पड़ने वाली कॉलोनियों के लोगों ने पिछले दिनों इसका विरोध किया था। इसके परिणामस्वरूप भी आश्रम को यह निर्णय लेना पड़ा।

संत प्रेमानंद महाराज के भक्तों के लए इस यात्रा का विशेष महत्व है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग उनके साथ श्री हित राधा केली कुंज तक जाते थे और उनकी उपस्थिति का लाभ लेते थे। हालांकि, फिलहाल उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।

श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे महाराज जी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें और इस निर्णय का सम्मान करें। महाराज जी की यात्रा कब पुनः शुरू होगी, इसकी सूचना समयानुसार दी जाएगी।

 

 

2 thought on “संत प्रेमानंद की रात्रि पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद, फैसले के पीछे सामने आई यह वजह”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *