News Haveli, नई दिल्ली। (Allu Arjun got bail) संध्या थिएटर भगदड़ (Sandhya Theater Stampede) मामले में फिल्म सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली। हैदराबाद की एक स्थानीय अदालत से उन्हें जमानत मिल गई। उन्हें पहले हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत पर रिहा किया था। दरअसल, हैदराबाद के संध्या थिएटर में “पुष्पा 2” की स्क्रीनिंग के समय भगदड़ में 35 साल की महिला की मौत हो गई थी जिसके चलते स्थानीय पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था। अदालत ने जमानत की शर्तों के तहत अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को 50000 रुपये की दो जमानतें पेश करने का निर्देश दिया है।
“पुष्पा 2” की स्क्रीनिंग के समय मताी था भगदड़
4 दिसंबर 2025 को संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म “पुष्पा 2” के स्क्रीनिंग शो के दौरान भगदड़ में 35 साल की महिला रेवती की मौत हो गई थी जबकि उसका 8 साल का बेटा बुरी तरह घायल हो गया था। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। भगदड़ मामले के तीन सप्ताह बाद अल्लू अर्जुन और थिएटर मैनेजमेंट सहित आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जबकि बच्चा अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। अल्लू अर्जुन और “पुष्पा 2” के मेकर्स ने मृत महिला रेवती और घायल बच्चे के परिवार को 2 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया था। जहां अल्लू अर्जुन ने 1 करोड़ रुपये दिए, वहीं माइथ्री मूवीज और निर्देशक सुकुमार ने 50-50 लाख रुपये दिए। फिल्म निर्माता और तेलंगाना फिल्म डेवल्पमेंट कॉपोरेशन के अध्यक्ष दिल राजू ने परिवार को मुआवजा सौंपा।
संध्या थियेटर में यह दुखद घटना तब हुई, जब फिल्म के प्रीमियर के दौरान अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ थिएटर में इकट्ठा हो गई। इससे भगदड़ मच गई जिसमें रेवती की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। कथित तौर पर अल्लू अर्जुन के सिक्योरिटी गार्ड की मौजूदगी के कारण भीड़ का उन्माद बढ़ गया था। इससे इवेंट में तनाव और बढ़ गया था।
13 दिसंबर क हुई थी गिरफ्तारी
इस मामले में अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर की दोपहर 12 बजे गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद 4 बजे उन्हें लोकल कोर्ट में पेश किया गया था जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। अल्लू ने अंतरिम जमानत के लिए तेलंगाना हाई कोर्ट में अपील की थी। इसके बाद शाम 5 बजे उन्हें 50 हजार रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत मिल गई थी। इसी दौरान अल्लू को चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया था। उनको अगले दिन शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा किया गया था। इस दौरान अल्लू करीब 18 घंटे कस्टडी में रहे थे।