Sat. Apr 19th, 2025
sambhal violence

MONAL

News Havel, चंदौसी। उत्तर प्रदेश के संभल में  24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद (Shahi Jama Masjid Sambhal) के सर्वे के दौरान हुई हिंसा (Sambhal violence) के मामले में अदालत ने 24 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट (non-bailable warrant) जारी किए हैं। ये सभी नखासा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस प्रशासन फरार आरोपितों पर इनाम घोषित करने की तैयारी भी कर रहा है।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई का कहना है कि हिंसा में शामिल लोगों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। गुरुवार को भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अभी तक 60 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। नखासा थाना पुलिस की पैरवी के चलते अदालत ने हिंसा के 24 आरोपितों के गैर जमानती वारंट जारी किए हैं।

शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान पुलिस पर पथराव, वाहन फूंके

न्यायिक आयोग 21 जनवरी को दर्ज करेगा गवाहों के बयान

संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई थी। इस मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग 21 जनवरी 2025 को गवाहों के बयान दर्ज करेगा। आयोग के सदस्य सोहनलाल ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लोगों को अपने लिखित बयान देने का समय दिया है।

इससे पहले आयोग ने 11 दिसंबर 2024 को घटना से संबंधित जानकारी रखने वाले लोगों को बयान देने के लिए बुलाया था लेकिन किसी ने भी बयान दर्ज नहीं कराए। आयोग ने अब तक घटना में शवों का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों और फार्मासिस्ट के बयान एफिडेविट के साथ दर्ज किए हैं।

 

2 thought on “संभल हिंसा : 24 आरोपियों के खि‍लाफ गैर जमानती वारंट, अब तक 60 गिरफ्तार”
  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *