Thu. Feb 6th, 2025
stones pelted at police during survey in shahi jama masjid, vehicles burnt

फोटोग्राफ, सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के जरिए अब तक 400 उपद्रवियों की पहचान की जा चुकी है। 34 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

monal website banner

संभल। (Sambhal violence) उत्तर प्रदेश के संभल में बीते 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौराम हुई हिंसा की जांच आगे बढ़ने के साथ ही उपद्रवियों की पहचान और गिरफ्तारी तेज हो गई है। फोटोग्राफ, सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के जरिए अब तक 400 उपद्रवियों की पहचान की जा चुकी है। 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अब तक जुटाई जा चुकी जानकारी के अनुसार हिंसा और आगजनी में करीब एक करोड़ रुपये की सरकारी और निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है।

पुलिस का कहना है कि अच्छा होगी कि हिंसा में शामिल लोग खुद ही सामने आ जाएं। पुलिस का कहना है कि हिंसा के दौरान कारें जलाईं गईं और ट्रांसफार्मर भी तोड़े गए। उपद्रव की फुटेज सीसीटीवी में कैद हुई है। ऐसे में नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी।

शाही जामा मस्जिद के आसपास के ज्यादातर घरों पर लटके ताले

sambhal violence

हिंसा में शामिल आरोपियों की धरपकड़ तेज होते ही बवाल वाले इलाके के लोगों ने घर छोड़ दिया है। पुलिस ने बवाल वाले इलाके के ज्यादातर लोगों को आरोपी बनाया है। इस कारण शाही जामा मस्जिद के आसपास के ज्यादातर घर पर तालाबंदी है। हिंदूपुरा खेड़ा में भी यही हाल है। जो लोग उपद्रव में शामिल नहीं थे, वे भी कार्रवाई के डर से घर छोड़ गए हैं। ज्यादातर घरों पर ताले लटके हैं।

जो उपद्रवी फोटो, सीसीटीवी फुटेज और वीडियो में दिख रहे हैं उनकी पहचान के लिए 5 टीमों को लगाया गया है। 4 से ज्यादा उपद्रवी पहचाने जा चुके हैं। जो लोग नकाब लगाकर उपद्रव कर रहे थे उनकी पहचान के लिए प्रयास भी लगातार किए जा रहे हैं। 24 नवंबर हुई हिंसा को लेकर अलग-अलग मामलों में 7 एफआईआर दर्ज हैं। 2750 अज्ञात आरोपी हैं।

 

One thought on “संभल हिंसा : 400 उपद्रवियों की पहचान, अब तक 34 गिरफ्तार, दंगाइयों से की जाएगी नुकसान की भरपाई”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *