Wed. Dec 18th, 2024
temple found in sarayatrin, a muslim dominated area of sambhal.temple found in sarayatrin, a muslim dominated area of sambhal.

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में मुस्लिम इलाके खग्गू सराय में 46 साल से बंद पड़े मंदिर के मिलने के बाद अभी हलचल थमी भी नहीं थी कि शहर में ऐसा ही एक और मंदिर मिला है। यह मंदिर अतिक्रमण हटाने के दौरान हयातनगर थाना क्षेत्र की मुस्लिम बहुल घनी बस्ती सरायतरीन में मिला है। हालांकि यहां पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं पाया गया है। मंदिर का दरवाजा खुला तो अंदर हनुमान जी और राधा-कृष्ण की आकर्षक मूर्तियां थी। मंदिर की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है।

कच्छावान में 1982 के दंगों के चलते बंद हुए बालाजी मंदिर को पुलिस और प्रशासन ने मंगलवार को दोबारा खुलवा दिया है। सुबह पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचने के बाद मंदिर के कपाट खोले गए। मंदिर खुलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और पूजा-अर्चना शुरू हो गई। मंदिर के गर्भगृह में हनुमान जी की प्रतिमा के साथ राधा-कृष्ण की प्रतिमा भी स्थापित है। स्थानीय लोगों के अनुसार  यह मंदिर करीब 200 वर्ष पुराना है। 1982 के दंगों के दौरान लोग परेशान होकर यहां से पलायन कर गए थे। उस समय इलाके में मिश्रित आबादी थी लेकिन वर्तमान में यहां केवल मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *