Wed. Apr 16th, 2025
mp rakesh rathore

MONAL

News Haveli, सीतापुर। (MP Rakesh Rathore arrested) उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर (Rakesh Rathore) को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उन पर एक महिला ने विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) करने का आरोप लगाया था। राकेश राठौर 2024 में लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने थे।

राकेश राठौर (MP Rakesh Rathore) की अग्रिम जमानत याचिका इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक दिन पहले खारिज कर दी थी। न्यायाधीश राजेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने सुनवाई के बाद उन्हें 2 सप्ताह में आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया था। इसके पहले सीजेएम न्यायालय ने सोमवार को उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया था। राकेश राठौर (Rakesh Rathore) को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह प्रेस कॉन्फ्रेस कर रहे थे।

गौरतलब है कि पीड़ित महिला ने दो सप्ताह पहले शिकायत में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर पिछले कई वर्षों से विवाह का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने का रोप लगाया था। पीड़िता ने पुलिस को कॉल रिकार्डिंग उपलब्‍ध कराई हैं। उसने कहा कि उसे लगातार धमकियां भी दी जा रही हैं। महिला की तहरीर पर कोतवाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से सांसद राकेश राठौर फरार चल रहे थे।

महिला से 2018 में हुई थी मुलाकात

महिला ने आरोप लगाया है कि 2018 में उसकी मुलाकात राकेश राठौर से हुई। उस समय वह विधायक हुआ करते थे। मुलाकात के दौरान राठौर ने महिला को तैलिक महासंघ सीतापुर का महिला जिलाध्‍यक्ष बना दिया। महिला का आरोप है कि 2020 में वह राकेश राठौर के बुलाने पर उनके घर गई थी। आरोप है कि राठौर ने उसके साथ दुष्‍कर्म किया। इसके बाद वह लगातार ब्‍लैकमेल करते रहे।

पत्‍नी को तलाक देने का झूठा वादा 

महिला का आरोप है कि राकेश राठौर ने अपनी पत्‍नी को तलाक देकर उसके साथ विवाह करने का वादा किया था। कई बार दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। आरोप है कि अगस्‍त 2024 में राकेश राठौर ने महिला को अपने घर बुलाया और सादे कागजों पर हस्‍ताक्षर करवाकर कहा कि अब तुम मेरी रखैल बनकर रहोगी वरना तुम्‍हें बदनाम कर दूंगा।

 

2 thought on “दुष्कर्म मामला : सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर गिरफ्तार”
  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

  2. I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *