Fri. Nov 22nd, 2024
rahul gandhi with anti-india mp ilhan omar (red circle) in america.rahul gandhi with anti-india mp ilhan omar (red circle) in america.

राहुल गांधी और भारत विरोधी इल्हान उमर की इस मुलाकात पर सोशल मीडिया में सवाल उठाए जा रहे हैं। भाजपा ने भी इसे लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। वॉशिंगटन। अमेरिका दौरा शुरू होने के साथ ही विवादों से घिरते रहे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अब एक “गंभीर” विवाद में घिर गए हैं। “गंभीर” इसलिए कि उन्होंने धुर भारत विरोधी और कश्मीर मामले में पाकिस्तान का लगातार समर्थन करती रही मुस्लिम सांसद इल्हान उमर (Ilhan Omar) से भेंट की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भारत विरोधी इल्हान उमर की इस मुलाकात पर सोशल मीडिया में सवाल उठाए जा रहे हैं। भाजपा ने भी इसे लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका में हैं। इस दौरान उन्होंने आरएसएस पर तीखा हमला बोला तो आरक्षण के मुद्दा भी उठाया। अब सवाल उठ रहे हैं कि राहुल गांधी भारत के आंतरिक मामलों को अंतरराष्ट्रीय मुद्दे बनाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं। पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कट्टर समर्थक इल्‍हान उमर अपने भारत विरोधी रुख के लिए जानी जाती हैं। यही वही इल्‍हान उमर (Ilhan Omar) हैं जो भारत के विरोध के बाद भी पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (POK) के दौरे पर गई थीं। पीओके में उन्‍होंने भारत के खिलाफ बयानबाजी की थी। यही नहीं, इल्‍हान उमर हिंदूफोबिया को लेकर भी अक्‍सर विवादित बयान देती रहती हैं। राहुल गांधी ने मंगलवार को अमेरिका के सांसदों के दल के साथ वॉशिंगटन में रायबर्न हाउस में मुलाकात की। इस दौरान इल्‍हान उमर भी मौजूद थीं। यह वही इल्‍हान उमर हैं जिन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी संसद को संबोधित किए जाने वाले सत्र का बहिष्‍कार किया था। नरेंद्र मोदी आधिकारिक दौरे पर अमेरिका पहुंचे थे। इल्‍हान ने कहा था कि भारत सरकार के धार्मिक अल्‍पसंख्‍यकों के प्रति व्‍यवहार और हिंदू राष्‍ट्रवादी गुटों को कथित समर्थन देने की वजह से ऐसा कर रही हैं। बहरहाल, इल्हान उमर (Ilhan Omar)  से राहुल गांधी की इस मुलाकात को लेकर जहां सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं वह भाजपा के निशाने पर भी आ गए हैं। भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता संजू वर्मा का कहना है कि राहुल गांधी सत्ता में आने के लिए उतावले हैं। इसी उतावलेपन की वजह से ही कोई कट्टरपंथी इस्लामिक कट्टरपंथी इस्लामिक इल्हान उमर से मुलाकात कर सकता है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि लाल घेरे में यह महिला अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता इल्हान उमर है, जो खालिस्तान और कश्मीर को अलग देश बनाने का लगातार समर्थन करती रही है। अभी अमेरिका में राहुल गांधी जी इसी एजेंडे के लिए समर्थन जुटा रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में इल्हान उमर से मुलाकात की है।  इल्हान भारत विरोधी, कट्टरपंथी इस्लामिक और इस्लामिक और आजाद कश्मीर की पैरोकार है। यहां तक कि इस मुलाकात को लेकर पाकिस्तान के नेता भी चौकन्ना होंगे। कांग्रेस अब खुलकर भारत के खिलाफ काम कर रही है।

विवादित नेता हैं इल्हान उमर इल्हान उमर

2019 से अमेरिकी कांग्रेस की डेमोक्रेट सदस्य हैं। वह अमेरिका के सबसे विवादित नेताओं में से एक हैं।  वह अक्‍सर भारत के आंतरिक मामलों में हस्‍तक्षेप करती रहती हैं। इससे भारत सरकार के साथ उनकी तकरार भी होती रही है। पिछले दिनों इल्‍हान भारत और कनाडा राजनयिक विवाद में भी कूद पड़ी थीं।  पिछले दिनों इल्‍हान भारत और कनाडा राजनयिक विवाद में भी कूद पड़ी थीं। खालिस्‍तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या के मामले में इल्‍हान उमर ने ट्वीट किया और अमेरिका की बाइडन सरकार से अपील की कि वह कनाडा की ट्रूडो सरकार को सपोर्ट करे। इल्‍हान ने ट्वीट किया, “कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्‍जर की भारत सरकार के हत्‍या करवाने का आरोप चिंताजनक है। अमेरिका को आवश्‍यक रूप से कनाडा की जांच को आवश्‍यक रूप से सपोर्ट करना चाहिए।” इमरान खान की समर्थक इल्‍हान उमर (Ilhan Omar) पीओके के दौरे पर भी गई थीं। अमेरिकी सांसद के इस दौरे का भारत ने कड़ा विरोध किया था। इल्‍हान उमर ने शहबाज शरीफ और इमरान खान दोनों से मुलाकात की थी और इस्‍लामोफोबिया पर चर्चा की थी। इल्‍हान उमर के इस कदम को पाकिस्‍तान और उसके प्रायोजित आतंकवाद का एक तरह से रणनीतिक समर्थन माना गया था। भारत ने इसे अपने क्षेत्रीय अखंडता का उल्‍लघंन भी माना था जो संकीर्ण राजनीतिक फायदे के लिए आयोजित की गई थी। इसी वजह से राहुल गांधी और इल्‍हान उमर की मुलाकात पर सोशल मीडिया में सवाल उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *