Ayodhya Security : गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या में एनएसजी का इंटीग्रेटेड हब (NSG Integrated Hub) बनाया जाएगा। आतंकी खतरों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने यह योजना बनाई गई है। राम मंदिर और रामभक्तों की सुरक्षा के लिए अयोध्या में ब्लैक कैट कमांडो की तैनाती की भी बात की जा रही है।
अयोध्या। केंद्र सरकार भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या को नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (NSG) का हब बनाने की योजना पर काम कर रही है। राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के बाद मिल रहे इनपुट और कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में हुए आतंकी हमलों को देखते हुए इस योजना को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाने की तैयारी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, NSG को अयोध्या में आतंकवाद विरोधी और अपहरण रोधी अभियानों का विशिष्ट दायित्व सौंपा जाएगा।
दरअसल, राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) पर मंदिर निर्माण के बाद से लगातार यहां की सुरक्षा पर सवाल उठते रहे हैं। रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है। हर रोज औसतन डेढ़ लाख श्रद्धालु यहां दर्शन कर रहे हैं। राम मंदिर की सुरक्षा को पुख्ता कर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है पर इसे और बढ़eने की जरूरत महसूस की जा रही है। इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार की ओर से अयोध्या में एनएसजी का हब (NSG Hub) बनाने की योजना तैयार की गई है। इस हब में ब्लैक कैट कमांडो (Black cat commando) की तैनाती की जाएगी। आतंकवादी हमलों जैसी स्थिति से निपटने के लिए विशेष रूप से इस योजना पर काम किया जा रहा है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या में एनएसजी का इंटीग्रेटेड हब (NSG Integrated Hub) बनाया जाएगा। आतंकी खतरों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने यह योजना बनाई गई है। राम मंदिर और रामभक्तों की सुरक्षा के लिए अयोध्या में ब्लैक कैट कमांडो की तैनाती की भी बात की जा रही है। एनएसजी को आतंक विरोधी और अपहरण विरोधी अभियानों का नेतृत्व सौंपा जाएगा। इसके कमांडो किसी भी ऑपरेशन को अंजाम देंगे।
राम मंदिर पर बना हुआ है आतंकी हमले का खतरा (There is a threat of terrorist attack on Ram temple)
राम मंदिर पर रगातार खतरा बना है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी खतरे को लेकर कई अलर्ट आए थे। दावा किया जा रहा था कि आतंकी राम मंदिर को निशाना बना सकते हैं। इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने इस बात पर सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है कि अयोध्या में अब एनएसजी का अलग से हब बनेगा। यह इंटीग्रेटेड हब होगा, जहां ब्लैक कैट कमांडो (Black cat commando) तैनात होंगे। किसी प्रकार का आतंकी खतरा होने की स्थिति में दिल्ली से एनएसजी कमांडो को भेजने की जगह वहां तैनात होने वाले ब्लैक कैट को इससे निपटने की जिम्मेदारी दी जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से इस संबंध में तैयारी की गई है। राज्य सरकार को भी इस संबंध में जानकारी दी गई है। हब के लिए जमीन के आवंटन की तैयारी पूरी कर ली गई है। केंद्र सरकार ने एनएसजी की एक पूरी टीम लगाने की योजना बनाई है।
गौरतलब है कि अभी तक राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी (PAC) के जवानों को हर दो महीने में बदल दिया जाता है। राम मंदिर की सुरक्षा में पीएसी की 8 कंपनी यूपी एसएसएफ को दी गई हैं। एटीएस (ATS) की यूनिट भी अयोध्या में मौजूद रहती है।