Fri. Nov 22nd, 2024
NTA NEET 2024NTA NEET 2024

NTA NEET 2024: 1563 पऱीक्षाओं का नीट रिजल्ट रद्द होने और इनके लिए नीट री-एग्जाम कराए जाने के बाद फाइनल स्कोर का असर पूरी नीट मेरिट लिस्ट पर पड़ेगा। इन बच्चों के मार्क्स बदलते ही इनकी नीट ऑल इंडिया रैंक भी बदलेगी। इसी के साथ पूरी NEET Update भी बदल जाएगी।

नई दिल्ली। मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यूजी एनईईटी (NEET) 2024 पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बड़ा कदम उठाया है। NEET में धांधली के आरोपों के बीच NTA ने नीट यूजी 2024 के ग्रेस मार्क्स वापस ले लिये हैं। इसी के साथ 1563 छात्र-छात्राओं का नीट स्कोरकार्ड रद्द कर दिया गया है। ये वे छात्र-छात्राएं हैं, जिन्हें NEET Grace Marks दिए गए थे। अब इन सभी का नीट रिजल्ट कैंसिल कर दिया गया है। एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि इन 1563 छात्र-छात्राओं के लिए फिर से नीट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 30 जून 2024 से पहले इस Re NEET Exam का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।

1563 पऱीक्षाओं का नीट रिजल्ट रद्द होने और इनके लिए नीट री-एग्जाम कराए जाने के बाद फाइनल स्कोर का असर पूरी नीट मेरिट लिस्ट पर पड़ेगा। इन बच्चों के मार्क्स बदलते ही इनकी नीट ऑल इंडिया रैंक भी बदलेगी। इसी के साथ पूरी NEET Update भी बदल जाएगी। लाखों बच्चों की रैंक पर असर पड़ेगा। ऐसे में एनटीए को फिर से NEET R Re NEET Exam ank List 2024 जारी करने की जरूरत होगी।

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की अवकाश पीठ ने इस मामले की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दोहराया कि वह NEET-UG 2024 की काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाएगा। अदालत ने कहा, “काउंसलिंग जारी रहेगी और हम इसे रोकेंगे नहीं. अगर परीक्षा होती है तो सब कुछ पूरी तरह से होता है, इसलिए डरने की कोई बात नहीं है।”

गौरतलब है कि इस साल कुल 67 छात्र-छात्राओं ने 720 अंक प्राप्त किए। हरियाणा का फरीदाबाद अनियमितताओं के संदेह को लेकर सुर्खियों में रहा क्योंकि एक ही केंद्र के छह उम्मीदवारों के 720 अंक प्राप्त हुए।

NEET परीक्षा परिणाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर हैं जिनमें से ग्रेस मार्क्स, री-एग्जाम और परीक्षा कैंसिल वाली याचिकाओं पर आज 13 जून को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। याचिका में अलख पांडे ने आग्रह किया कि वह अपनी निगरानी में एक एक्सपर्ट पैनल गठित करे, जो नीट (यूजी) 2024 की परीक्षा प्रक्रिया और परिणामों की जांच करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *