पुलिस के अनुसार, सोनू मटका हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर था। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश और दिल्ली में लूट और हत्या के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
नई दिल्ली/मेरठ। (Sonu Matka Encounter) दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश अनिल उर्फ सोनू मटका (Sonu Matka) को ढेर कर दिया। यह 50,000 का इनामी बदमाश दिल्ली में हुए दोहरे हत्याकांड में वाछित था। उसने कुछ दिन पहले एक कारोबारी को सरेआम मार डाला था। मेरठ जिले के टीपी नगर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह मुठभेड़ हुई।
सूत्रों के मुताबिक दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई है। गोली लगने से सोनू मटका घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, सोनू मटका हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर था। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश और दिल्ली में लूट और हत्या के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। अक्टूबर में दिवाली की रात उसने दिल्ली के शाहदरा में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दरअसल, यहृ परिवार अपने घर के बाहर दिवाली मना रहा था जब दो हथियारबंद लोग आए और 40 साल के एक शख्स और उसके 16 साल के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान 10 साल का एक बच्चा घायल हो गया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यूपी एसटीएफ (UPSTF) की मेरठ यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच (DPSB) ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। सोनू मटका के पास से 30 बोर और 32 बोर की एक-एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।