Thu. Feb 6th, 2025
Aurora lightsAurora lights

पृथ्वी ने अपने दो दशकों के सबसे शक्तिशाली सौर तूफान (Solar Storm)  अनुभव किया। शुक्रवार को तस्मानिया से लेकर ब्रिटेन तक आसमान अचानक नीला-गुलाबी हो गया और रंग बिरंगी रोशनी छा गयी। स्पेस वेदर प्रेडिक्शन सेंटर ने कहा कि इस तरह के क्षण बहुत ही दुर्लभ हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि हाल ही के कुछ सालों में आए सबसे तेज सौर तूफान की वजह से यह घटना हुई है।

Northern Lights In Sky – नई दिल्ली। यूरोप और उत्तर अमेरिका का आसमान शुक्रवार को अचानक रंग-बिरंगी रोशनी (Northern Lights In Sky) से जगमगा उठा। जिसने भी यह नजारा देखा वह हैरान रह गया। तेज उठे सोलर तूफान (Solar Storm) की वजह से पूरे आसमान में नीली-गुलाबी रोशनी बिखर गयी। प्रकृति के इस मनमोहक नजारे और खूबसूरती को जिस किसी ने भी देखा तुरंत अपने कैमरे में कैद कर लिया। आसमान में दिख रहे ये दुर्लभ दृश्य हैरान कर देने वाले थे। बहुत से लोगों को तो शायद यह पता तक नहीं है कि आखिर आसमान अचानक नीला-गुलाबी हुआ कैसे। (Northern Lights In Sky: Amazing view of nature, sky of many countries bathed in colorful lights)

दरअसल, दुनिया का सबसे शक्तिशाली सौर तूफान (Solar Storm) 20 सालों बाद शुक्रवार, 10 2024 मई को धरती से टकराया। इस सौर तूफान के कारण तस्मानिया से लेकर ब्रिटेन तक आसमान में तेज बिजली कड़की। आसमान अचानक नीला-गुलाबी हो गया और रंग-बिरंगी रोशनी छा गयी। वहीं कई सैटेलाइट्स और पावर ग्रिडस को भी नुकसान पहुंचा।

Northern Lights In Sky
Northern Lights In Sky

स्पेस वेदर प्रेडिक्शन सेंटर ने कहा कि इस तरह के क्षण बहुत ही दुर्लभ हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि हाल ही के कुछ सालों में आए सबसे तेज सौर तूफान (Powerful Solar Storm) की वजह से यह घटना हुई है। यह चुंबकीय तूफान धरती से टकरा गया। इसे लेकर चेतावनी पहले ही जारी कर दी गयी थी।

अमेरिका और यूरोप समेत दुनियाभर के कई देशों में सौर तूफान देखा गया जिसकी वजह से आसमान रंग बिरंगी रोशनी से नहाया हुआ नजर आने लगा। इस दृश्य को दिसने भी देखा, वह इसका मुरीद हो गया। ऐसा लग रहा था जैसे मानो कोई त्योहार मनाया जा रहा हो। आसमान में ऐसा नजारा पहले शायद ही किसी ने देखा हो।

रंग बिरंगी रोशनी से नहाए आसमान की तस्वीरें लोगों ने अपन सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं। डॉ डेविड बॉयस नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा, ” अभी क्या हो रहा है? मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मुझे कोई धार्मिक अनुभव हो रहा है, यह कोई एलियन अब्डक्शन है।” सुमित नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा, “जैसे ही पृथ्वी से विशाल सौर तूफान से भरा आसमान टकराता है, ऑरोरा लाइट्स (Aurora lights) दुनिया भर में रात के समय आसमान को रोशन करती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *