Wed. Mar 12th, 2025
naxalite attack in bijapur.

monal website banner

News Haveli, रायपुरछत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने सोमवार को अपराह्न पुलिस पर बड़ा हमला किया। हथियारबंद नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों को ले जा रहे एक वाहन को करीब सवा दो बजे विस्फोट कर उड़ा दिया। यह पुलिस दल दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहा था। शुरुआती जानकारी के अनुसार इस हमले में 9 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। सभी शहीद जवान डीआरजी (DRG) के हैं। बस्तर रेंज के महानिरीक्षक (IG) ने नक्सली हमले की पुष्टि की है।

नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट

नक्सलियों ने जिस जगह पुलिस वाहन पर हमला किया वह बीजापुर के नरायणपुर का कुटरू थाना क्षेत्र है। नक्सलियों ने बख्तरबंद वाहन को आईईड़ी (IED) ब्लास्ट से उडा दिया। इस धमाके में चालक समेत 9 जवान शहीद हो गए। 8 जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बीते कुछ समय में यह सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला है। मौके पर अन्य जगहों से टीमें पहुंच रही है। यह घटना कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास की है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के सफाये के ऑपरेशन से नक्सली बौखलाए हुए हैं। इसके चलते नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है।

ऑपरेशन पर निकले थे जवान

यह घटना उस समय हुई जब जवान ऑपरेशन पर निकले थे। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि नक्सलियों ने किस तरह से इस हमले को अंजाम दिया। लेकिन, इस घटना से सुरक्षाबलों की चिंता बढ़ गई है। इससे पहले शनिवार को भी अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में डीआरजी (DRG) का 1 जवान और प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए थे। सुरक्षाबलों ने भी 1 महिला नक्सली समेत 4 नक्सलियों को मार गिराया था।

One thought on “नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर पुलिस वाहन को उड़ाया, 9 शहीद”
  1. Your blog is a constant source of inspiration for me. Your passion for your subject matter is palpable, and it’s clear that you pour your heart and soul into every post. Keep up the incredible work!HABANERO88

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *