Fri. Nov 22nd, 2024
breaking news

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एफआईआर में हंस, यादव और उनके परिवार के सदस्यों सहित करीब 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

पटना। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम ने संजीव हंस को पटना स्थित उनके सरकारी आवास जबकि गुलाब यादव को दिल्ली के एक रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया। संजीव हंस 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। जांच एजेंसी बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व आरजेडी विधायक गुलाब यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान बिहार, दिल्ली और पुणे में कई ठिकानों पर छापे भी मार चुकी है।

ईडी के अनुसार संजीव हंस ने पंजाब के मोहाली और हिमाचल प्रदेश के कसौली में करोड़ों की बेनामी संपत्ति खरीद रखी है। उन्हें ईडी ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने के मामले में ही गिरफ्तार किया है। गुलाब यादव दिल्ली में संजीव हंस के करीबी सहयोगी रहे हैं।

monal website banner

ईडी ने बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) के साथ जो जानकारी साझा की है, उसके मुताबिक बीते 14 सितंबर को मामला दर्ज किया गया था। एसवीयू अधिकारियों की एक टीम केंद्रीय जांच एजेंसियों की जानकारी की जांच कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एफआईआर में हंस, यादव और उनके परिवार के सदस्यों सहित करीब 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है। एसवीयू गहन पूछताछ के लिए उनकी हिरासत की भी मांग करने वाली है। हंस को उनके खिलाफ ईडी की छापेमारी के बाद बीते अगस्त में राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया था।

संजीव हंस का विवादों से पुराना नाता रहा है। पिछले उन पर बलात्कार का आरोप भी लग चुका है। उनके  साथ-साथ आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव के पर भी एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया था।

मधुबनी की झंझारपुर सीट से पूर्व विधायक गुलाब यादव पहले राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) में थे। पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें आरजेडी से टिकट नहीं मिला क्योंकि झंझारपुर सीट गठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के हिस्‍से में चली गई थी। ऐसे में गुलाब यादव बीएसपी के टिकट से चुनावी मैदान में उतरे, हालांकि उन्हें कामयाबी नहीं मिली। गुलाब यादव राजनीति के मजबूत खिलाड़ी माने जाते हैं। उनकी पत्‍नी अंबिका गुलाब यादव को समर्थन नहीं मिला तो उन्‍होंने उन्हें अपने बूते पर स्थानीय निकाय क्षेत्र से एमएलसी बनवा दिया था।. अंबिका यादव ने भाजपाउम्‍मीदवार को मात दे दी थी। उनकी बेटी बिंदु गुलाब यादव जिला परिषद की अध्यक्ष हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *