Fri. Nov 22nd, 2024
mithun chakrabortymithun chakraborty

350 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को 70वें नेशनल फिल्म पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

नई दिल्ली। मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान के लिए इस साल के दादा साहब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को X पर यह जानकारी शेयर की है। मिथुन चक्रवर्ती को यह अवॉर्ड 70वें नेशनल फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा।

monal website banner

अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दिग्गज अभिनेता मिथुन दा ने को उनकी उल्लेखनीय सिनेमाई सफर और भारतीय सिनेमा में अद्भुत योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने आगे लिखा है, “मिथुन दा की शानदार सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने महान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए यह पुरस्कार देने का फैसला किया गया है।”

मिथुन चक्रवर्ती को यह सम्मान 8 अक्टूबर  2024 को 70वें नेशनल फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में अब तक करीब 350 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं की कई फिल्मों में काम किया जिनमें हिन्दी, बांग्ला, ओड़िया, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, और पंजाबी फिल्में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *