धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई। कई कर्मचारियों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
जबलपुर। (Massive explosion in Jabalpur Ordnance Factory) खमरिया स्थिति आयुध निर्माणी (Ordnance Factory) में मंगलवार को सुबह हुए जोरदार धमाके में 2 कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि 13 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। यह हादसा फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में उस समय हुआ जब बम में बॉयल्ड आउट करते समय अचानक विस्फोट हो गया। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई। फैक्ट्री की इस बिल्डिंग में थाउजेंड पाउडर बम का उत्पादन होता है जिसका भारतीय वायुसेना उपयोग करती है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
दुर्घटना के तुरंत बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंचकर दबे हुए कर्मचारियों को निकालने में जुटी है। प्रशासन भी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सभी घायलों को महाकौशल हॉस्पिटल भेज दिया गया हैजहां उनका उपचार जारी है। मलबे में अभी भी कई कर्मचारियों के दबे होने की आशंका। राहत बचाव कार्य जारी है।