Thu. Feb 6th, 2025
सीतापुर हत्याकांडसीतापुर हत्याकांड

सूत्रों के अनुसार, अनुराग की घर में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। बात बढ़ी तो उसने आपा खोकर मां को गोली मार दी और पत्नी पर हथौड़े से कई वार किए और बच्चों को छत से फेंक दिया। मां, पत्नी व दो बच्चों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि आदविक ने ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के मथुरा थाना क्षेत्र के पाल्हापुर गांव में शुक्रवार की रात एक व्यक्ति ने नशे की हालत में मां, पत्नी व तीन बच्चों की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आतमहत्या कर ली। घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, हालांकि ग्रामीण आपस में कहासुनी के बाद वारदात किए जाने की बात कह रहे हैं। (Mass murder in Sitapur)

गांव के ही अनुराग सिंह (45) के पिता वीरेंद्र सिंह की मौत हो चुकी है। वह  अपनी मां सावित्री देवी (65) के साथ गांव में रहता था जबकि उसकी पत्नी प्रियंका सिंह बेटी आश्वी, आरना और बेटे आदविक के साथ लखनऊ में निजी आवास में रहती थी। प्रियंका शुक्रवार को ही बच्चों के साथ गांव आई थी। सूत्रों के अनुसार अनुराग की घर में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। बात बढ़ी तो उसने आपा खोकर मां को गोली मार दी और पत्नी पर हथौड़े से कई वार किए। इसके बाद उसने बच्चों को छत से फेंक दिया। मां, पत्नी व दो बच्चों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि आदविक ने ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

अनुराग सिंह के भाई अजीत सिंह ने खुद को कमरे में बंद कर जान बचाई। उसने बताया कि रात ढाई से तीन बजे के बीच गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब वह अपने कमरे से बाहर आया तो खूनी मंजर देखा।

जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद दिनेश शुक्ल ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। उन्होंनेने बताया कि युवक नशे का आदी था। परिवार वाले उसे नशा मुक्त केंद्र ले जाना चाहते थे, इसको लेकर रात में विवाद हुआ। इसके बाद यह घटना हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

सुबह पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र भी पहुंचे। एसपी ने कहा कि घटनास्थल पर 315 बोर के दो खोखे बरामद हुए हैं लेकिन असलहा नहीं मिला है। असलहा न मिलना भी कुछ संदेह पैदा कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अनुराग शराब का आदी था। उसने ही परिवार के सभी सदस्यों की हत्या की है। कुल छह लोगों की मौत हुई है। फॉरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्र कर रही है। अलग-अलग बिंदुओं पर जांच की जा रही है। (Mass murder in Sitapur)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *