Sat. Nov 23rd, 2024
thana crossing republic

सीसीटीवी फुटेज में जो दिखा, वह हैरान-परेशान कर देने वाला था। घर में करीब आठ साल से काम करने वाली मेड रीना खाना बनाते समय उसमें पेशाब मिला रही थी।

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर गाजियाबाद के गगनचुंबी बिल्डिंगो वाले पॉश इलाके क्रॉसिंग रिपब्लिक में एक अत्यंत चौंकाने वाला और घिनौना मामला सामने आया है। यहां एक रियल एस्टेट कारोबारी  के घर में काम करने वाली मेड खाना बनाते समय उसमें पेशाब मिला देती थी। परिवार के सभी सदस्य धीरे-धीरे बीमार होने लगे, खासकर सभी को लीवर की परेशानी हो रही थी। कुछ गड़बड़ी की आशंका होने पर कारोबारी ने अपनी रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जिसमें मेड की करतूत कैद होने के साथ ही इस घिनौने काम का भांडा फूट गया। पुलिस ने मेड को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाले एक रियल एस्टेट कारोबारी और उनका परिवार बीते कुछ महीनों से गंभीर रूप से  बीमार चल रहा था। परिवार के सदस्य पेट और लीवर की बीमारियों से जूझ रहे थे। शुरू में इसे सामान्य संक्रमण समझकर डॉक्टरों से इलाज करवाया लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। सेहत सुधरने के बजाय बिगड़ती जा रही थी। इस पर परिवार को खाने में किसी ग़ड़बड़ी की आशंका हुई। इस पर रसोईघर समेत घर में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए।

monal website banner

सीसीटीवी फुटेज में जो दिखा, वह हैरान और परेशान कर देने वाला था। घर में करीब आठ साल से काम करने वाली मेड रीना खाना बनाते समय उसमें पेशाब मिला रही थी।

रियल एस्टेट कारोबारी द्वारा की गई शिकायत में आरोप है कि घरेलू सहायिका उनके यहां बीते आठ साल से काम कर रही थी। लंबे समय से मेड द्वारा ऐसा घिनौना कृत्य किया जा रहा था।

थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि कुछ महीनों से परिवार के लोग लीवर की बीमारी से ग्रसित होने लगे। शुरू में संक्रमण समझ कर डॉक्टरों को दिखाया लेकिन राहत नहीं मिली। इसके बाद कुछ समय पूर्व रसोईघर समेत घर में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए जिसकी फुटेज में मेड रसोई के अंदर एक बर्तन में पेशाब करने के बाद उसे मिलाकर खाना बनाती नजर आई।

कारोबारी का कहना है कि उनका परिवार रीना पर आंखें मूंद कर विश्वास करता था। पहले कई बार घर से गहने और नगदी चोरी हुए पर कभी रीना पर शक नहीं किया। सोमवार को उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी तो आठ साल का भरोसा पल भर में चकनाचूर हो गया।

डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में केस दर्ज किया गया है। रीना को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जांच और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *