News Havel, महाकुंभ नगर। (Mahakumbh 2025) महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर व डासना मंदिर के प्रमुख यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) के अखाड़े में मंगलवार सुबह एक संदिग्ध युवक (Suspicious Youth) को पकड़ा गया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मंगलवार तड़के यति नरसिंहानंद गिरी के कमरे के बाहर अखाड़े के संतों ने शक के आधार पर एक युवक को पकड़ा। पहले उसने यति नरसिंहानंद गिरी से मिलने के लिए आने की बात कही और अपना नाम आयुष बताया। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसका असली नाम अयूब अलीनिकला।
“यहां घूमने आया था, किसी ने भेजा नहीं”
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने कबूला कि उसका नाम अयूब अली है। उसने बताया कि वह एटा के अलीगंज का रहने वाला है और यहां घूमने आया था। उसे मालूम नहीं था कि यहां आने की अनुमति नहीं है। उसे किसी ने भेजा नहीं है और वह अकेला आया है। उसके दो भाई और तीन बहन हैं। पिता का नाम शाकिर अली है। वह सोमवार को कानपुर से ट्रेन में पकड़ कर गोरखपुर और वहां से सोमवार सुबह प्रयागराज पहुंचा।
महाकुंभ में मेरी हत्या हो सकती है: यति नरसिंहानंद
संदिग्ध युवक के पकड़े जाने के बाद यति नरसिंहानंद ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है। गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के बाहर मुस्लिम समुदाय की 10 हजार की भीड़ ने कुछ महीने पहले मेरे मंदिर पर हमला किया। मेरी लगातार रेकी की जा रही है। बंगलुरु में रहने वाला जुबेर पहले भी धमकी दे चुका है जिसने मंदिर पर हमला कराया था। हमारी तरफ से इस पर मुकदमा चल रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “अब मैं महाकुंभ में हूं। सोमवार रात मैं दूधेश्वरनाथ मठ के शिविर में था जहां एक युवक मेरी रेकी कर रहा था। मुझे पुलिस के 2 गनर मिले हैं। मेरे कमरे के बाहर एक युवक पर संतों और सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ। उन्होंने उस युवक से पूछताछ की तो उसने पहले अपना नाम आयुष बताया। जांच-पड़ताल में पता चला कि वह मुस्लिम है।“
महाकुंभ क्षेत्र में कुछ और संदिग्ध भी पकड़े
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों कुछ अन्य स्थानों से भी कई संदिग्ध युवकों को उठाकर अलग-अलग पूछताछ कर रही हैं। पकड़ा गया आयूब अखाड़े में आयुष बनकर क्यों पहुंचा था, उसका किस-किस से संबंध हैं और उसके कनेक्शन कैसे हैं, सुरक्षा और खुफा एजेंसियां इन सवालों का जवाब तलशने का प्रयास कर रही हैं।
सनातन की रक्षा के लिए करें मंथन: यति नरसिंहानंद
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने महाकुंभ में वैभव प्रदर्शन के स्थान पर सनातन धर्म की रक्षा के लिए मंथन करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान सहित संपूर्ण विश्व में इस्लामिक जिहादियों द्वारा हिंदुओं का लगातार हो रहा नरसंहार अत्यंत चिंतनीय है। इसको लेकर सभी अखाड़ों, पंथों और संप्रदायों के धर्मगुरुओं के बीच समन्वय स्थापित कर ठोस रणनीति तैयार करनी होगी। इस निमित्त श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा 25 जनवरी को धर्म संवाद का आयोजन कर रहा है।
सोमवार को श्रीदूधेश्वरनाथ मठ के शिविर पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि धर्म संवाद का आयोजन श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के मुख्य संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के मार्गदर्शन में होगा। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि संतों का सर्व प्रथम कर्तव्य सनातन धर्म की रक्षा करना है।
प्रेसवार्ता में स्वामी मुकेशानंद गिरी, डॉ. उदिता त्यागी, राकेश सरावगी, डॉ. पीएन राय, यति रामस्वरूपानंद, यति सत्यदेवानंद समेत कई संत उपस्थित थे।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://accounts.binance.com/register?ref=P9L9FQKY
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://accounts.binance.com/cs/register?ref=S5H7X3LP
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.