Sat. Apr 19th, 2025
prayagraj mahakumbh stampede

MONAL

News Haveli, लखनऊ। (Mahakumbh Stampede Judicial Commission) प्रयागराज महाकुंभ 2025 में हुई भगदड़ की जांच के लिए गठित न्यायिक जांच आयोग ने आम लोगों से इस दुर्घटना से संबंधित जानकारी मांगी है। कोई भी व्यक्ति आयोग के कार्यालय में 10  दिन में अपना बयान दर्ज करा सकता है। मेल आईडी पर भी जानकारी दी जा सकती है। न्यायिक आयोग ने इसके लिए फोन नंबर 0522-2613568 और मेल आईडी mahakumbhcommission@gmail.com जारी की है।

मौनी अमावस्या के दिन 29 और 30 जनवरी की दरमियानी रात डेढ़ बजे के करीब प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में संगम नोज के पास भगदड़ मची थी। इस घटना के करीब 16 घंटे बाद महाकुंभ प्रशासन ने 30 श्रद्धालुओं की मौत और 60 लोगों के घायल होने की पुष्टि की थी।

इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार की अध्यक्षता में गठित इस तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग (Mahakumbh Stampede Judicial Commission) का कार्यालय लखनऊ के हजरतगंज में स्थित जनपथ मार्केट के विकास भवन में है। आयोग को 1 महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपनी है।

न्यायिक जांच आयोग ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि यदि वे इस घटना के बारे में कोई सटीक जानकारी रखते हैं तो निर्भय होकर उससे संपर्क करें। इस जानकारी के आधार पर भगदड़ की सच्चाई सामने आएगी और दोषियों को सजा दिलाई जा सकेगी।

जांच एजेंसियां साजिश के एंगल से कर रहीं जांच

गौरतलब है कि जांच एजेंसियां इस महाकुंभ 2025 में हुई भगदड़  को दुर्घटना न मानकर साजिश के एंगल से जांच कर रही हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), स्पेशल टास्क फोर्स (STF), आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) और लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (LIU) के रडार पर करीब 10 हजार संदिग्ध हैं। इनमें समान नागरिक संहित (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में प्रदर्शन करने वाले भी शामिल हैं जिनके महाकुंभ क्षेत्र में आवागमन (Movemen) के सबूत मिले हैं।

5 thought on “महाकुंभ भगदड़ : न्यायिक आयोग ने आम लोगों से मांगी जानकारी, जारी किया फोन नंबर और मेल आईडी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *