News Haveli, लखनऊ। (Mahakumbh essential phone numbers) प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार देर रात भगदड़ में 30 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद व्यवस्था में बड़े बदलाव करने के साथ ही कुछ आवश्यक नंबर जारी किए गए हैं। श्रद्धालु किसी भी समय इन नंबरों संपर्क कर सकते हैं। “न्यूज हवेली वेबसाइट की अपील है कि सभी श्रद्धालु इन नंबरों को अपने मोबाइल फोन पर सेव कर लें ताकि किसी भी आपात स्थिति में संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा सके।
- हेल्पलाइन नंबर -1920
- प्रयागराज मेला प्राधिकरण- 0532-2504011 0532-2500775
- महाकुंभ वाट्सएप चैट- 08887847135
- महाकुंभ फायर हेल्पलाइन-1945
- महाकुंभ फूड एंड सप्लाई हेल्पलाइन- 1010
- महाकुंभ एंबुलेंस- 102 व 108
- महाकुंभ मेला पुलिस हेल्पलाइन- 1944
- महाकुंभ डिजास्टर हेल्पलाइन- 1077
[…] […]