Fri. Nov 22nd, 2024
Kangana RanautKangana Ranaut

शिमला। मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने तीनों कृषि कानूनों (three agricultural laws) को फिर से लागू करने की केंद्र सरकार से मांग की थी। उनके इस बयान पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। विपक्षी दलों के नेता कंगना के इस बयान को लेकर लगातार भाजपा पर हमला बोल रहे हैं। वे लगातार भाजपा पर निशाना साधते हुए कंगना के बयान को किसानों के हितों के खिलाफ बता रहे हैं। हालांकि, कंगना ने अपने इस बयान के लिए अब माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर दिए गए बयान से अगर किसी को ठेस पहुंचा है तो वह अपने शब्द वापस लेती हैं। कंगना ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं था और यदि उनके बयान से किसी को निराशा हुई है तो उन्हें खेद है।

monal website banner
monal website banner

कंगना ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए स्पष्ट किया कि हाल ही में मीडिया ने उनसे कृषि कानूनों के बारे में कई सवाल किए थे जिनका जवाब देते हुए उन्होंने सुझाव दिया था कि किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीनों कृषि कानूनों को फिर से लागू करने का अनुरोध करना चाहिए। कंगना ने कहा कि उनके इस बयान से कई लोगों को निराशा हुई जिसके लिए वह माफी मांगती हैं।

कंगना ने कहा कि जब कृषि कानून लागू किए गए थे, तब उन्होंने और कई अन्य लोगों ने इसका समर्थन किया था। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ इन कानूनों को वापस ले लिया था जिसका सम्मान किया जाना चाहिए। कंगना ने कहा कि अब वह सिर्फ एक कलाकार हबी नहीं बल्कि भाजपा की कार्यकर्ता भी हैं और उन्हें अपने निजी विचार नहीं बल्कि पार्टी की राय को महत्व देना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *