“इमरजेंसी” एक बायोग्राफिकल पॉलिटिकल ड्रामा है जो 21 महीने के उस दौर पर आधारित है, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारत में आपातकाल लगा दिया था।
मुंबई। कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” अब जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के आसार है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को रिलीज करने के लिए सर्टिफिकेट दे दिया है पर शर्त रखी है कि फिल्म में से कुछ सीन्स काटने होंगे। साथ ही डिस्क्लेमर देना होगा। जहां-जहां विवादित बयान हैं, वहां फ़ैक्ट्स भी दिखाने होंगे।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म “इमरजेंसी” के मेकर्स से कुछ सीन्स कट करने के लिए कहा है। साथ ही डिस्क्लेमर देने की बात भी रखी है। फिल्म में जिन ऐतिहासिक घटनाओं को दिखाया गया है, उनमें डिस्क्लेमर लगाने के लिए कहा है। फिल्म “इमरजेंसी” को UA सर्टिफिकेट मिला है पर ये तभी मिलेगा जब फिल्म मेकर्स संबंधित सीन कट कर देंगे और डिस्क्लेमर दे देंगे।
“इमरजेंसी” की रिलीज को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है। फिल्म थिएटर्स में कब आएगी, यह नहीं बताया गया है। गौरतलब है कि कि फिल्म “इमरजेंसी” पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी।
“इमरजेंसी” एक बायोग्राफिकल पॉलिटिकल ड्रामा है जो 1975 से 1977 के 21 महीने के दौर पर आधारित है, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारत में आपातकाल लगा दिया था। कंगना रनौत इस फिल्म में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रही है। इसको कंगना रनौत ने ही निर्देशित किया है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, दिवंगत सतीश कौशिक आदि कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।