Thu. Nov 21st, 2024
benjamin netanyahu

एक महीने के भीतर इजरायली प्रधानमंत्री को दूसरी बार निशाना बनाया गया निशाना, 19 अक्टूबर को गृह नगर स्थिति आवास पर हुआ था ड्रोन अटैक।

monal website banner

तेल अवीव। (Netanyahu’s house attacked) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित घर पर फिर से हमला हुआ है। टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार,, प्रधानमंत्री के घर की तरफ 2 फ्लेयर्स (आग के गोले) दागे गए, जो घर के आंगन में गिरे। इजराइली पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। हमला कहां से हुआ और किसने किया, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है। गरतलब है कि हिजबुल्लाह ने बीते 19 अक्टूबर को इजराइल के बेंजामिन नेतन्याहू के गृह नगर सिसेरिया में ड्रोन अटैक किया। प्रधानमंत्री कार्यालय  ने कहा कि इस ड्रोन अटैक में नेतन्याहू का निजी आवास निशाने पर था। हमले के वक्त नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे।

इजराइली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने बयान में कहा कि इस ताजा हमले में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। सिक्योरिटी एजेंसी ने यह भी कहा कि हमले के वक्त नेतन्याहू और उनका परिवार परिवार घर पर नहीं था। उन्होंने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

यरुशलम पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्‍योरिटी एक्‍सपर्ट का मानना है कि इजराइल को लंबी दूरी की मिसाइल को नाकाम करने में ज्यादा मुश्किल नहीं आती लेकिन कम दूरी के रॉकेट या फिर ड्रोन को पकड़ने में सुरक्षा सिस्टम नाकाम साबित हो रहा है। पिछली बार जब नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से हमला हुआ था, तब सिर्फ एक ड्रोन को मार गगिराने के लिए इजराइल को चार लड़ाकू विमान और एक मिसाइल छोड़ने पड़े थे।

डिफेंस एक्सपर्ट लिरन एंटेबी ने कहा कि ड्रोन काफी कम ऊंचाई पर उड़ता है। उस वक्त उसे निशाना बनाना खतरनाक हो सकता है क्योंकि उसमें विस्फोटक भरे होते हैं। इससे घरों और लोगों को नुकसान हो सकता है।

इजराइल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगर बड़े पैमाने पर ड्रोन या मिसाइल से हमला हो तो भी उससे निपटने के लिए इजराइल के पास पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कुछ मिसाइल को तो रोका जा सकता है लेकिन अचानक कई हमले को रोक पाना आयरन डोम के लिए भी मुमकिन नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *