इजरायली मीडिया में बताया गया है कि हाइफा के सीजेरिया इलाके में शनिवार सुबह विस्फोट की आवाज सुनी गई जहां प्रधानमंत्री नेतन्याहू का निजी आवास है।
तेल अवीव। (Drone attack on Benjamin Netanyahu’s house) लेबनान की दिशा से मध्य इजरायली शहर कैसरिया में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के निजी आवास को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया गया। इजरायली मीडिया में बताया गया है कि हाइफा के सीजेरिया इलाके में शनिवार सुबह विस्फोट की आवाज सुनी गई जहां प्रधानमंत्री नेतन्याहू का निजी आवास है। इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) की ओर से जानकारी दी गई है कि लेबनान की ओर से तीन ड्रोन दागे गए। इनमें से एक से कैसरिया में बेंजामिन नेतन्याहू के निजी घर को निशाना बनाया गया था। हालांकि नेतन्याहू का घर सुरक्षित है। आशंका है कि ये ड्रोन हमले हिजबुल्लाह ने किए हैं। हिजबुल्लाह द्वारा लगातार लेबनान की जमीन से इजरायल पर रॉकेट और ड्रोन्स दागे जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि हमले के समय बेंजामिन नेतन्याहू घर पर मौजूद नहीं थे। हमले में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। इजरायली मीडिया के अनुसार, इजरायली पीएमओ ने भी नेतन्याहू के निजी आवास पर हमले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हमले के वक्त न नेतन्याहू और न ही उनकी पत्नी मौजूद थे। इस हमले में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
लेबनान से लगातार हो रहे हमले
इजयारली सेना ने बताया कि लेबनान से तीन ड्रोन दागे गए थे जिनमें से दो ड्रोन को हवाई सुरक्षा प्रणाली ने हवा में ही तबाह कर दिया। तीसरा ड्रोन एक रिहायशी इमारत से टकराया। इसी इमारत में बेंजामिन नेतन्याहू का निजी आवास होने का दावा किया जा रहा है।
इससे पहले इजरायली सेना ने बताया कि लेबनान से एक रॉकेट इस्राइली शहर हाइफा पर दागा गया था। इस हमले के चलते हाइफा के चेतावनी सायरन बजने लगे। हालांकि यह रॉकेट खुले इलाके में गिरा जिससे किसी नुकसान की खबर नहीं है। आईडीएफ घटनाओं की जांच कर रही है।
इजरायलीली सेना ने हाल ही में गाजा में हमास प्रमुख याह्या सिनवार को ढेर किया है। हालांकि बेंजामिन नेतन्याहू ने सिनवार की मौत के बाद कहा था कि जंग अभी भी जारी है। इससे पहले इजरायली सेना द्वारा हमास के लगभग सारे शीर्ष कमांडर्स और हिजबुल्ला के शीर्ष नेतृत्व का भी सफाया कर दिया गया है। हिजबुल्ला और हमास ने भी इजरायल के साथ जंग जारी रहने की बात कही है। ऐसे में माना जा रहा है कि जवाबी कार्रवाई के तहत हिजबुल्ला द्वारा ये हमले किए जा रहे हैं।