Mon. Apr 7th, 2025
champions trophy 2025

पीसीबी के एक अधिकारी ने गुरुवार को घोषणा की थी कि ट्रॉफी का पाकिस्तान दौरा उत्तर पाकितान के स्कार्दू (गिलगित-बाल्टिस्तान  यानी पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले क्षेत्र) से शुरू होगा।

monal website banner

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी के पाकिस्तान में आयोजित होने को लेकर असमंजस के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी सरकार के इशारे पर एक और धूर्ततापूर्णा आयोजन का ऐलान कर दिया लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसको तगड़ा झटका दे दिया है। दरअसल, पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी को पूरे देश में घुमाने की घोषणा की थी लेकिन आईसीसी ने उसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के तीन शहरों में ट्रॉफी को ले जाने से मना कर दिया है।

गौरतलब है कि भारत ने अपनी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। इसके बाद माना जा रहा है कि अगर पाकिस्तान तैयार होता है तो टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल से खेला जाएगा, यानी भारत के सभी मैच पाकिस्तान से बाहर होंगे, फाइनल भी पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा।

तमाम विवाद और असमंजस के बीच आईसीसी ने अभी चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है लेकिन उसने 16 नवंबर से शुरू होने वाले देश के दौरे के लिए ट्रॉफी पाकिस्तान भेज दी है। इसके बाद पीसीबी के एक अधिकारी ने गुरुवार को घोषणा की थी कि ट्रॉफी का पाकिस्तान दौरा उत्तरी पाकिस्तान के स्कार्दू (गिलगित-बाल्टिस्तान  यानी पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले क्षेत्र) से शुरू होगा। उसने आगे कहा, “यह दौरा उन प्रमुख पाकिस्तानी शहरों से होकर गुजरेगा जहां चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेले जाने हैं।”

चैंपियंस ट्रॉफी का अनावरण इस महीने की शुरुआत में लाहौर में होना था लेकिन भारत के आईसीसी को सूचित किए जाने के बाद कि वह अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा और शहर में धुंध की स्थिति के कारण यह समारोह स्थगित कर दिया गया। हालांकि, गुरुवार को आईसीसी के अधिकारी द्वारा ट्रॉफी को लेकर दुबई से इस्लामाबाद पहुंचे। यह दौरा 24 नवंबर को समाप्त होगा जो अगले साल 19 फरवरी से नौ मार्च तक होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उत्साह पैदा करने के आईसीसी के प्रयास का हिस्सा है।

यहां बता दें कि आईसीसी ने अभी तक भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने पर कोई आधिकारिक घोषणा या टिप्पणी नहीं की है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *