सांसद इंजीनियर रशीद के भाई और लंगेट विधानसभा क्षेत्र से अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 की वापसी के प्रस्ताव पर गुरुवार को हंगामा और जमकर बवाल हुआ। सदन के कुछ सदस्यों के बीच हाथापाई तक हुई। बारामूला से सांसद इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ। विशेष दर्जे संबंधी प्रस्ताव को लेकर हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
खुर्शीद अहमद शेख लंगेट विधानसभा क्षेत्र से अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक हैं। उनके द्वारा सदन में अनुच्छेद 370 का बैनर दिखाए जाने के बाद स्थिति बिगड़ी। पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। बैनर दिखाए जाने का भाजपा नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने विरोध किया। हालात ऐसे हो गए कि हालात ऐसे हो गए कि मार्शल को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। इसके बाद सदन की कार्यवाही को थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया गया।