राजमार्ग का कार्य कर रही हिलवेज कंपनी ने चट्टान तोड़ने को बारूदी विस्फोट किया जिसके कारण पूरी चट्टान ही दरक गई और भूस्खलन हो गया।
पिथौरागढ़। (Heavy landslide in Pithoragarh) उत्तराखण्ड के सीमांत व सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण जिले पिथौरागढ़ में शनिवार को प्रातः करीब 9 बजे भारी भूस्खलन हुआ। चेतुलधार के पास पहाड़ी दरकने से धारचूला-तवाघाट राजमार्ग बंद हो गया। इस कारण दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए है। जिस समय पहाड़ी दरकी उस दौरान कोई भी वाहन यहां से नहीं गुजर रहा था, अन्यथा बड़ी त्रासदी हो सकती थी।
बताया गया है कि राजमार्ग का कार्य कर रही हिलवेज कंपनी ने चट्टान तोड़ने को बारूदी विस्फोट किया जिसके कारण पूरी चट्टान ही दरक गई और भूस्खलन हो गया। अचानक पहाड़ी दरकने से राजमार्ग जीरो प्वाइंट के पास बंद हो गया। भूस्खलन का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह का पहाड़ का एक हिस्सा धूल के गुबार के साथ गिर रहा है। जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने कहा कि इस घटना में जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द रामार्ग खोलने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि राहत की खबर है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मलबे को हटाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने के साथ जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मार्ग को खोलने के निर्देश दिए गए हैं।
Thank you for breaking down complex concepts so clearly. This blogpost answered a lot of questions I had. Excellent post with lots of actionable advice! The content in this blog is truly eye-opening. This blogpost answered a lot of questions I had. Your writing style makes this topic very engaging. Such a helpful article, thanks for posting! This post is really informative and provides great insights! Excellent post with lots of actionable advice!