News Haveli, बारामती। इंडिया गठबंधन में शामिल दल हाल के दिनों में कई मुद्दों पर कांग्रेस की स्टैंड और बयानों से असहमति जता चुके हैं। ताजा मामला एनसीपी (शरद पवार) का है। कांग्रेस जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल उठा रही है, वहीं महाराष्ट्र के बारामती (Baramati) से सांसद और एनसीपी (शरद पवार) की नेता सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने ईवीएम को लेकर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी को एक तरह से खारिज कर दिया है। सुप्रिया सुले ने ईवीएम की विश्वसनीयता का बचाव करते हुए कहा, “जब मैं 4 बार ईवीएम से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) जीत चुकी हूं तो मैं कैसे कह सकती हूं कि इसमें गड़बड़ी है?”
सुप्रिया सुले ने बारामती विधानसभा सीट से चुनाव हारने वाले एनसीपी (शरद पवार) प्रत्याशी युगेंद्र पवार से दोबारा मतगणना का आवेदन वापस लेने को कहा था। युगेंद्र पवार ने बारामती सीट पर अपने चाचा अजीत पवार के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सुप्रिया सुले ने कहा, “यह मेरा व्यक्तिगत विचार है कि युगेंद्र पवार को दोबारा मतगणना की मांग नहीं करनी चाहिए। मैंने उनसे आवेदन वापस लेने को कहा और उन्होंने ऐसा ही किया।”
मतदाता सूची से जुड़े कुछ सवाल हैं
सुप्रिया सुले ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी कुछ वर्गों की चिंताओं को भी स्वीकार किया। कहा कि कई लोग कह रहे हैं कि मतदाता सूची के बारे में बहुत सारे सवाल हैं। उन्होंने कहा कि अगर सबकुछ पारदर्शी तरीके से होता है तो चुनाव ईवीएम से हो या बैलेट से, इसमें समस्या क्या है? उन्होंने आगे कहा, “अगर लोग मतदाता पत्र से चुनाव करवाना पसंद करते हैं तो उससे ही होने दें। इसमें समस्या क्या है?।
”