138 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण किसके हैं,पुलिस और आयकर विभाग की टीमें मिलकर इस मामले की जांच कर रही हैं।
पुणे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच रुटीन चेकिंग के लिए रोके गए टेंपो में इतना सोना मिला कि पुलिसकर्मियों की आंखें खुली की खुली रह गईं। मामला पुणे का है और बरामद सोने के आभूषणों की कीमत 138 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने सोने को कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू की है।
राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण जिलों की सीमाओं पर वाहनों की सघन चेंकिंग होती है। पुणे में सतारा रोड पर सहकार नगर पुलिस स्टेशन के एक नाके में जांच के दौरान ये आभूषण मिले। टेंपो चालक इनहें लेकर मुंबई से पुणे आ रहा था। 138 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण किसके हैं,पुलिस और आयकर विभाग की टीमें मिलकर इस मामले की जांच कर रही हैं। भारत चुनाव आयोग के अधिकारियों को भी मामले की सूचना दी गई है।
पुलिस के बताया कि 138 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषणों की बरामदगी में शुक्रवार को सुबह नौ बजे के करीब हुई। पुलिस ने वाहन के संदिग्ध लगने पर उसकी तालाशी ली तो सफेद बैग में आभूषण भरे मिले। पुलिस ने आभूषणों को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।