Free Coriander – सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फ्री धनिया को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है। मुंबई के अंकित नामक व्यक्ति ने एक्स पर ब्लिंकिट को टैग करके एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि मेरी मां का सुझाव है कि ब्लिंकिट पर भी फ्री धनिया मिलना चाहिए। एक्स का यह पोस्ट वायरल हो गया है।
Free Coriander – नई दिल्ली। भारतीयों की कुछ आदतें कभी नहीं बदलतीं। खासकर निशुल्क यानी फ्री के मामले में। हमारी इसी कमजोरी या आदत को देखकर एफएमसीजी कंपनियां एक से साथ एक फ्री या दो के साथ एक फ्री जैसी स्कीम चलाती रहती हैं। हालांकि भारतीयों के सबसे कॉमन फ्री वाली आदत है सब्जियां खरीदने पर हरा धनिया (Coriander leaves) पत्ता मुफ्त में मांगना। कई भारतीयों को तो मुफ़्त में धनिया पत्ता (Free Coriander leaves) के बिना सब्जियां खरीदना अधूरा लगता है। अब इस आदत के सामने ऑनलाइन स्टोर ब्लिंकिट (Blinkit) ने भी सिर झुका दिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्री धनिया को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है। मुंबई के अंकित नामक व्यक्ति ने एक्स पर ब्लिंकिट को टैग करके एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि मेरी मां का सुझाव है कि ब्लिंकिट पर भी फ्री धनिया (Free Coriander) मिलना चाहिए। एक्स का यह पोस्ट वायरल हो गया है। इस पोस्ट पर ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा (CEO Albinder Dhindsa) ने जवाब दिया। ढींडसा ने अपने पोस्ट में कहा है, “यह लाइव है! सभी लोग अंकित की मां को धन्यवाद दें। हम पूरी कोशिश करेंगे कि अगले कुछ हफ्तों में इस सुविधा को बेहतर बना पाएं।”
अंकित ने अपने पोस्ट में लिखा था कि उनकी मां को मिनी हार्ट अटैक आ गया था, जब उन्होंने देखा कि ब्लिंकिट पर सब्जियों के साथ धनिया फ्री (Free Coriander leaves) में नहीं मिलता है और धनिया के लिए अलग से भुगतान करना होता है। अंकित ने बताया कि उनकी मां ने सुझाव दिया है कि एक निश्चित मात्रा में सब्जियां खरीदने पर धनिया पत्ती फ्री में मिलनी चाहिए।
इस पोस्ट पर ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने रिप्लाई किया। उन्होंने रिप्लाई में स्क्रीनशॉट शेयर किया। इस स्क्रीनशॉट के हिसाब से कुछ सब्जियों के ऑर्डर पर 100 ग्राम धनिया पत्ति फ्री में एड करने का ऑप्शन मिल रहा है।
It’s live! Everyone please thank Ankit’s mom 💛
We will polish the feature in next couple of weeks. https://t.co/jYm2hGm67a pic.twitter.com/5uiyCmSER6
— Albinder Dhindsa (@albinder) May 15, 2024
अंकित ने बुधवार की रात 10.48 बजे इस पोस्ट को शेयर किया। उसके 12 घंटे के अंदर ही इस पोस्ट को 58.87 लाख से अधिक बार देखा जा चुका था और संख्या तेजी से बढ़ रही है। वायरल शेयर पर लगभग एक लाख लाइक्स आ चुके हैं। करीब एक हजार लोगों ने इसे शेयर भी किया है। इस पर प्रतिक्रिया देने वालों की भी कमी नहीं है। वे इस पर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।