Fri. Nov 22nd, 2024
आधार कार्डआधार कार्ड

Free Aadhaar Update: आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक अत्यन्त महत्वपूर्ण आईडी है जिसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से लेकर बैंक खातों, यात्रा के लिए टिकट बुकिंग और कई जगह निवास स्थान के पते की पुष्टि के लिए किया जाता है। होटल और लॉज में ठहरने के लिए आधार की फोटोकॉपी प्रस्तुत करनी पड़ती है।
नई दिल्ली।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने निशुल्क यानी फ्री में आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट करने की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है। इसकी समय सीमा 14 जून 2024 को खत्म हो रही थी जिसे अब तीन महीने के लिए बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 कर दिया गया है। अब आधार कार्डधारक 14 सितंबर 2024 तक बिना कोई शुल्क दिए आधार ऑनलाइन अपडेट करवा सकते हैं। आधार कार्ड (Aadhaar Card) जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी गयी है। (Free Aadhaar Card Update Deadline Extended)

आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक अत्यन्त महत्वपूर्ण आईडी है जिसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से लेकर बैंक खातों, यात्रा के लिए टिकट बुकिंग और कई जगह निवास स्थान के पते की पुष्टि के लिए किया जाता है। होटल और लॉज में ठहरने के लिए आधार की फोटोकॉपी प्रस्तुत करनी पड़ती है। इसमें हर व्यक्ति की डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे नाम, जेंडर, पता, उम्र, बायोमेट्रिक जानकारी आदि दर्ज होती है। आधार (Aadhaar) की बढ़ती महत्ता के कारण इसका अपडेट रहना अत्यन्त आवश्यक है।

UIDAI ने सभी नागरिकों को सलाह दी है कि अगर उनका आधार 10 साल या उससे पुराना है तो वे इसे जल्द से जल्द अपडेट करवा लें। डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट करने के लिए आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। ध्यान रखें कि फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा केवल ऑनलाइन मिल रही है। आधार सेंटर पर जाकर डिटेल्स अपडेट करने पर आपको शुल्क देना होगा।

आधार में डिटेल्स इस तरह करें ऑनलाइन अपडेट (Update details in Aadhaar online like this)

  • सबसे पहले आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI की आधिकारिक वेबसाइटhttps://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर विजिट करें।
  • यहां अपने मोबाइल फोन नंबर की मदद से ओटीपी डालकर लॉगिन कर लें।
  • आगे अपने सभी डिटेल्स जैसे पता आदि को चेक करें।
  • अगर आपको कोई डिटेल, उदाहरण के तौर पर पता बदलना है तो उस विकल्प को चुनें।
  • आगे जाकर उस डिटेल को सही करने के लिए मांगे गए डॉक्यूमेंट प्रूफ को अपलोड करें।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नंबर मिलेगा जिससे आप आधार अपडेट की प्रक्रिया को ट्रैक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *