ISIS terrorists arrested: ये चारों श्रीलंकाई आतंकवादी श्रीलंका से पहले चेन्नई पहुंचे और वहां से उड़ान भर कर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे थे। यहां पहुंचते ही गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने उन्हें धर दबोचा। उनके पास से पाकिस्तान में बना हथियार भी बरामद हुआ है। केन्द्र और राज्य की एजेंसियां इन आतंकियों से पूछताछ कर रही हैं।
अहमदाबाद। गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने सोमवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आईएसआईएस (ISIS) के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। ये चारों आतंकवादी श्रीलंकाई नागरिक हैं। ये चारों श्रीलंका से पहले चेन्नई पहुंचे और वहां से उड़ान भर कर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे थे। यहां पहुंचते ही गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने उन्हें धर दबोचा। उनके पास से पाकिस्तान में बना हथियार भी बरामद हुआ है। (Four ISIS terrorists arrested at Ahmedabad airport, weapons made in Pakistan recovered)
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चेन्नई से अहमदाबाद पहुंचने के बाद ये चारों आतंकवादी पाकिस्तानी हैंडलर के मैसेज का इंतजार कर रहे थे। उन्हें यहां और हथियार मिलने वाले थे और उसके बाद टार्गेट लोकेशन पर पहुंचना था। लेकिन, उनके ये नापाक मंसूबे पूरे होने से पहले ही गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने सबको गिरफ्तार कर लिया। पिछले साल गुजरात पुलिस ने पोरबंदर से आईएसआईएस के लिए काम करने वाले कुछ संदिग्धों को पकड़ा था। तब आईएसआईएस के इंडिया मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ था।
#WATCH | Ahmedabad: Gujarat ATS arrests four ISIS terrorists at Ahmedabad airport. All four accused are Sri Lankan nationals. https://t.co/5kkwHjK9Gd pic.twitter.com/vbhh3esN7A
— ANI (@ANI) May 20, 2024
गुजरात में ISIS के चार आतंकवादियों की गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई है जब सूरत पुलिस मौलवी सोहेल अबुबकर मामले में पहले से ही जांच में जुटी है। दिल्ली की तरह अहमदबाद के 36 स्कूलों को भी बम से उड़ानें की धमकी मिली थी। हालांकि तब कोई भी संदेहास्पद वस्तु जांच में नहीं मिली थी।
केन्द्र और राज्य की एजेंसियां इन आतंकियों से पूछताछ कर रही हैं। सूत्रों ने बताया कि इन आतंकियों को यहूदियों के प्रमुख स्थलों को निशाना बनाने का टास्क दिया गया था। उन्हें सिर्फ अपने पाकिस्तानी हैंडलर के इशारे का इंतजार था। एक जांच एजेंसी का कहना है कि यह आईएसआईएस (ISIS) का नया प्रयोग है क्योंकि ऐसा कम ही होता है कि आईएसआईएस (ISIS) विदेशी आतंकवादियों को भारत भेजे। वह या तो पाकिस्तानी आतंकवादियों को भेजती है अथवा भारत के रहने वाले आतंकियों को। इस तरह यह नया प्रयोग है। दरअसल, आईएसआईएस भारत में पांव पसारने की लगातार कोशिश कर रहा है। कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिनमें आईएसआईएस का हाथ होने के सबूत मिले हैं। इसी साल मार्च में असम के धुबरी जिले से आईएसआईएस के इंडिया चीफ को गिरफ्तार किया गया था। वह एक बांग्लादेशी सहयोगी के सीमा पार कर भारत में घुसा था। यह आतंकवादी भारत में आतंकी फंडिंग और लोगों आईएसआईएस में भर्ती की गतिविधियों में शामिल था।