Fri. Mar 14th, 2025
four children died of suffocation in this same car.four children died of suffocation in this same car.

चारों बच्चे कार में खेल रहे थे और इसी दौरान गेट लॉक हो गया। गेट नहीं खुलने के चलते दम घुटने से सभी बच्चों ने दम तोड़ दिया।

monal website banner

गांधीनगर। (Four children died due to suffocation in the car) गुजरात के अमरेली तालुका के रंधिया गांव में कार में दम घुटने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई। चारों बच्चे कार में खेल रहे थे और इसी दौरान गेट लॉक हो गया। गेट नहीं खुलने के चलते दम घुटने से सभी बच्चों ने दम तोड़ दिया।

पुलिस उपाधीक्षक चिराग देसाई ने बताया कि दम घुटने से दम तोड़ने वाले ये बच्चे मूल रूप से मध्य प्रदेश के धार जिले के रहने वाले थे जिनके माता-पिता अमरेली में मजदूरी करते हैं। यह दंपती सुबह करीब साढ़े सात बजे अपने सात बच्चों को छोड़कर भारत मंदानी के खेत में काम करने के लिए चला गया। चार बच्चे अपने घर के पास खड़ी खेत मालिक की कार के अंदर बैठकर खेलने लगे। इसी दौरान कार का दरवाजा अंदर से बंद हो गया था। इस कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई। शनिवार शाम को जब माता-पिता और कार मालिक वापस लौटे तो उन्हें इस हृदय विदारक घटना की जानकारी हुई। ये चारों बच्चे 2 से 7 साल की उम्र के थे।

अमरेली पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *