Thu. Nov 21st, 2024
firing was done on this school bus in gajraula.firing was done on this school bus in gajraula.

तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक स्कूल बस पर न केवल फायरिंग की बल्कि ईंटें भी बरसाईं। घटना के समय बस में 28 छात्र-छात्राएं सवार थे।

गजरौला (अमरोहा)। दिल्ली-बरेली के बीच आवाजाही करने वालों के बीच अल्पाहार और भोजन के लिए लोकप्रिय गजरौला कस्बा शुक्रवार को दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठाय़। तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक स्कूल बस पर न केवल फायरिंग की बल्कि ईंटें भी बरसाईं। घटना के समय बस में 28 छात्र-छात्राएं सवार थे। बस चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और पुलिस एवं स्कूल प्रबंधन को सूचना देते हुए बस दौड़ा दी। आरोप है कि मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बस का पीछा भी किया। यह बस भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी के पति चौधरी वीरेंद्र सिंह की थी।

गजरौला से सटे दरियापुर बुजुर्ग गांव के मार्ग पर एसएसआरएस इंटरनेशनल स्कूल है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह स्कूल के प्रबंधक निदेशक व उनके भतीजे पुनीत सिंह स्कूल के निदेशक हैं। पुनीत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव चौकपुरी निवासी मोंटी सैनी स्कूल की मिनी बस पर चालक है। वह नगला माफी, चौकपुरी, लखमिया, हयातपुर आदि गांवों के बच्चों को स्कूल लाने और गांवों में पहुंचाने का काम करता है। शुक्रवार सुबह वह बच्चों को लेकर आ रहा था। बस में 28 छात्र-छात्राएं सवार थे। वह खादगुर्जर और नगला माफी के बीच एक पुलिया के निकट पहुंचा ही था कि बीच रास्ते में खड़े युवक ने मोटरसाइकिल लगाकर स्कूली बस रोक ली। पास में आम के बाग में छिपे उसके दो साथी आ गए। उन्होंने बस पर फायरिंग कर दी और ईंट बरसाईं। इधर खतरा भांपते ही चालक ने बस को गजरौला की तरफ तेज रफ्तार में दौड़ा दिया। बाइक सवारों ने उसका पीछा भी किया। बस भगाने के दौरान ही चालक ने यूपी-112 और स्कूल प्रबंधन को फोन कर घटनी की जानकारी दी। कुछ ही देर में वह बस को लेकर स्कूल पहुंच गया।

सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर क्राइम जितेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुंच गए और डरे-सहमे छात्र-छात्राओं से जानकारी लेने के साथ ही चालक से भी पूछताछ की। कुछ देर बाद सीओ श्वेताभ भास्कर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, प्रधानाचार्य धर्मेंद्र चतुर्वेदी आदि घटनास्थल पर गए।

बताया जा रहा है यह मामला

monal website banner

स्कूल बस चालक मोंटी की कई दिन पूर्व खाद गुर्जर मोड़ पर एक स्कूटी सवार को टक्कर लग गई थी जिससे वह गिर गया था। बताया जा रहा है कि उसको चोट भी लगी थी। स्कूटी सवार से बस की भिड़ंत का मामला स्कूल में भी पहुंचा था। बस चालक मोंटी ने विवाद होने की बात कबूल की थी। बताया कि हमलावर बाइक सवारों में एक कद-काठी से स्कूटी सवार जैसा लग रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *