News Haveli, प्रयागराज। (Maha Kumbh Fire) प्रयागराज महाकुंभ (Maha Kumbh 2018) में एक बार फिर आग लग गई। यह दुर्घटना शुक्रवार को प्रातः शंकराचार्य मार्ग के सेक्टर 18 में पीपा पुल संख्या 18 के पास हरिहरानंद कैंप में हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक कुछ पंडाल जल चुके थे। आरएएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस भी पहुंच गई।
आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और आरएएफ नें चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी। दमकल की गाड़ियों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाई। पता चला है कि सुबह कुछ लोग अलाव जलाकर ताप रहे थे। इसके बाद बिना बुझाए ही चले गए। इसी बीच हवा चलने के कारण अलावा की आग टेंट तक पहुंच गई। टेंट से धुआं व आग उठने लगा तो लोगों में खलबली मच गई। खबर पाते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई। जांच की जा रही है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, खाना बनाते समय हादसा
इस घटना के कुछ देर बाद ही नवप्रयागम पार्किंग में कूड़े के ढेर में आग लग गई। धुआं उठने पर लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इस पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया।
इससे पहले,19 जनवरी को आग लगने से गीता प्रेस के 180 कॉटेज जल गए थे। आग लगने की एक और घटना में दो कारें जल गई थीं।