News Haveli, बरेली। (FIR on Sultan Baig) महाकुंभ और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी (Indecent remarks) करने पर कांवर (अब मीरगंज) समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुल्तान बेग (Former MLA Sultan Baig) के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी भाजपा के जिला प्रतिनिधि वीरपाल सिंह ने शेरगढ़ थाने में पंजीकृत कराई है। आरोप है कि सुल्तान बेग (Sultan Baig) ने वीडियो प्रसारित कर कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को श्मशान बना दिया जिससे हिंदू धर्म की भावनाएं आहत हुई।
शेरगढ़ के मोहद्दनीपुर निवासी वीरपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह भाजपा में जिला प्रतिनिधि के पद पर हैं। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उन्हें पता चला कि मीरंगज सीट से सपा के पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने महाकुंभ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी कर सनातन धर्म व हिंदू वर्ग की भावनाओं को आहत किया है।
हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों की भावनाएं हुईं आहत : वीरपाल सिंह
वीरपाल सिंह ने कहा कि महाकुंभ हिंदू आस्था का प्रतीक है। विश्व पटल पर सनातन धर्म और हिंदू वर्ग की एक बड़ी मान्यता है। लोगों की आस्थाएं इससे जुड़ी हुई हैं। ऐसे में महाकुंभ पर पूर्व विधायक सुल्तान बेग की इस तरह की टिप्पणी से हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों की भावनाएं आहत हुई है।
आरोप यह भी है कि सुल्तान बेग की इस तरह की टिप्पणी की वजह से संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की गरिमा को ठेस पहुंची है। सुल्तान बेग के कहे गए शब्द वास्तविक तथ्यों से परे हैं और मनगढंत हैं। मामले में शेरगढ़ थाना पुलिस ने सुल्तान बेग के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सपा नेता सुल्तान बेग पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 (सार्वजनिक शरारत करने वाले बयान) और 299 (किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर या दुर्भावनापूर्ण कार्य) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भोजीपुरा से सपा टिकट के हैं दावेदार
सुल्तान बेग इन दिनों चर्चाओं में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि भोजीपुरा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के टिकट देने पर वह चुनाव लड़ेंगे। वह काफी समय से तैयारी कर रहे हैं और भोजीपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। सपा के सिटिंग एमएलए होने के बावजूद उनकी दावेदारी पर सवाल करने पर उन्होंने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव टिकट देंगे।” साथ ही कहा, “मेरे साथ ही 11 लोग भोजीपुरा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी कर रहे हैं।”