Sat. Apr 19th, 2025
actor nargis fakhri's sister, aliya fakhri, is accused of the murder of her ex-boyfriend, his female friend after setting fire to the house they were in.actor nargis fakhri's sister, aliya fakhri, is accused of the murder of her ex-boyfriend, his female friend after setting fire to the house they were in.

43 वर्षीय आलिया फाखरी ने कथित तौर पर गैराज में आग लगा दी जिससे उसके एक्स-बॉयफ्रेंड और उसकी महिला मित्र की मौत हो गई।

monal website banner

नई दिल्ली। फिल्म रॉकस्टार (Nargis Fakhri) में रणबीर कपूर की हीरोइन रहीं नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी पर उनके पूर्व प्रेमी की हत्या का आरोप लगा है। आलिया को अपने पूर्व प्रेमी और उसकी नई महिला मित्र की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 43 वर्षीय आलिया ने कथित तौर पर गैराज में आग लगा दी जिससे उसके एक्स-बॉयफ्रेंड और उसकी महिला मित्र की मौत हो गई।

 आलिया फाखरी (Alia Fakhri) को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर दो मंजिला गैराज में आग लगाने का आरोप है जिससे उसके पूर्व प्रेमी और उसकी एक महिला मित्र की जलकर मौत हो गयी। “डेली न्यूज” की एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों की मौत थर्मल इंजरी की वजह से हुई। हालांकि नरगिस फाखरी की मां ने बेटी पर लगे आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि मेरी बेटी किसी की हत्या नहीं कर सकती है.

35 साल के एडवर्ड जैकब्स और 33 साल की अनास्तासिया ‘स्टार’ एटियेन की मौके पर ही मौत हो गई। आलिया पर आरोप है कि उसके द्वारा लगाए गए आग के कारण उठे धुएं के कारण  थर्मल इंजरी के कारण दोनों की मौत हो गयी। पड़ोसियों ने मीडिया को बताया, “हमें कुछ जलने की हल्की सी गंध आई। मुझे नहीं पता कि यह गैसोलीन था या कुछ और। हम लोग बाहर भागे तो देखा कि सीढ़ियों पर रखे सोफे में आग लगी हुई थी।” घटना के एक गवाह ने पुलिस को बताया कि आलिया पहले सभी से कहती थी कि वह उसका घर जला देगी, वह उसे मार डालेगी।

नरगिस फाखरी की बहन आलिया फैखरी और एडवर्ड एक साल पहले तक रिलेशनशिप में थे। एडवर्ड की मां ने कहा है कि दोनों एक साल पहले अलग हो गए थे, हालांकि आलिया इस बात को स्वीकार नहीं कर पायी थी। उसने बदले की भावना से एडवर्ड और उसकी नई गर्लफ्रेंड को जिंदा जला दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *