News Haveli, श्रीनगर। (Explosion on LoC) जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के सफाये के लिए भारतीय सुरक्षा बलों ने अभियान छेड़ रखा है। आतंकवादियों को चुन-चुनकर जहन्नुम भेजा जा रहा है। दूसरी ओर पाकिस्तान भारत में अपने तैयार किए हुए दहशतगर्दों को भेजने के प्रयास करता रहता है। ऐसी ही एक कोशिश के दौरान नियंत्रण रेखा (LOC) के पाकिस्तान वाले हिस्से में हुए बारूदी सुरंग धमाके (Landmine Blast) में 5 आतंकवादियों के चीथड़े उड़ गए।
यहां मिली जानकारी के अनसार, 4 और 5 फरवरी की दरम्यानी रात को पुंछ के बटाल सेक्टर में एलओसी के पाकिस्तानी हिस्से में बारूदी सुरंग विस्फोट की सूचना मिली थी। सुरक्षा बलों ने पहले भी इसी इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी थी। शुरुआती आकलन के अनुसार 5 आतंकवादी मारे गए, जो घुसपैठ की कोशिश करते समय गलती से बारूदी सुरंग (landmine) लैंडलाइन पर चले गए थे। प्राथमिक जांच में ऐसा भी प्रतीत होता है कि आतंकवादी अपने साथ इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लाये थे, उसमें भी विस्फोट हो गया।
रात में हुआ जोरदार धमाका
सूत्रों के अनुसार कृष्णा घाटी के बटाल क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 2.30 बजे एलओसी (LoC) के पास जोरदार धमाका हुआ। सेना ने अपने क्षेत्र में कड़ी घेराबंदी कर दी और उजाला होने के बाद कई घंटे तलाशी अभियान चलाया। नियंत्रण रेखा पर कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते 5 आतंकी बारूदी सुरंग (Landmine) विस्फोट में मारे गए। धमाका होते ही पाकिस्तान की अग्रिम चौकी पर खड़े उनके साथी शवों को उठा ले गए। सेना ने इस घटना की पुष्टि की है। (Terrorists Killed)
23 जुलाई 2023 को मारे गए थे 2 आतंकवादी
23 जुलाई 2023 को भी इसी क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। उस समय भी सुरक्षाबलों के कड़े प्रयास के बावजूद आतंकियों के शव बरामद नहीं हो पाए थे। गोलीबारी की आड़ में उन आतंकियों के शवों को भी उनके साथी उठा ले गए थे। बट्टल आधा भारत के पास है तो आधा पाकिस्तान के कब्जे में है। इस कारण घुसपैठ करते वक्त पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादियों के साथी पाकिस्तानी सेना की चौकियों से उन पर नजर बनाए रखते हैं। मुठभेड़ होने पर आतंकियों के साथियों की कोशिश रहती है कि शव भारतीय सेना के हाथ न लगें। सूत्रों के अनुसार मारे गए आतंकियों के बैट टीम का सदस्य होने की भी आशंका है। सेना स्थिति पर नजर रखे हुए है।